विराट नहीं, टीम इंडिया के प्रिंस शुभमन गिल करेंगे सचिन के 25 साल पुराने रिकॉर्ड को धुआं-धुआं!


नई दिल्ली: टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शुभमन अपनी शानदार फॉर्म में हैं। साल 2023 में शुभमन के बल्ले से जमकर रन बरसे हैं। इस साल को खत्म होने में अभी तीन महीने का समय बचा है और शुभमन ने एक हजार रन के आंकड़े को पार लिया है। इस दौरान उन्होंने 5 शतक भी लगाए, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। वहीं 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे विश्व कप में टीम इंडिया के प्रिंस कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने वाले हैं। विश्व कप 2023 में टीम इंडिया को 9 लीग मुकाबले खेलने हैं।

ऐसे में पूरी उम्मीद है कि शुभमन गिल अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से गदर मचाने के लिए तैयार है। टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ है। इस तरह अगर विश्व कप में शुभमन गिल का बल्ला चला था तो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का 25 साल पुराना रिकॉर्ड धुआं-धुआं हो जाएगा।

क्या टूट पाएगा सचिन का 25 साल पुराना रिकॉर्ड?

शुभमन गिल के लिए साल 2023 बहुत ही शानदार रहा है। इस साल उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 20 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 1230 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 72.35 का रहा है। वहीं विश्व कप में अभी उन्हें नॉकआउट मैचों को छोड़कर कुल 9 मैच खेलने हैं। ऐसे में उनके पास एक अच्छा मौका है कि वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने।

वनडे क्रिकेट में भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के लिए महान सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने साल 1998 में 50 ओवरों के क्रिकेट में 33 पारियों में 1894 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 7 अर्धशतक भी लगाए थे।

ऐसे में शुभमन गिल को सचिन के इस कीर्तिमान को तोड़ने के लिए इस साल के अंत तक कम से कम 665 रन बनाने होंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, शुभमन के पास बेहतरीन मौका है कि वह एक कैलेंडर ईयर में 2000 रन बनाने के आंकड़ों को छुए। हालांकि उसके लिए शुभमन को 770 रन बनाने होंगे।

World Cup 2023: अजय जेडजा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, विश्व कप से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट ने चला बड़ा दांव
Warm-Up Match: क्या बिना प्रैक्टिस मैच के ही विश्व कप में उतरेगा भारत, कैसा है तिरुवनंतपुरम के मौसम का हाल?
World Cup 2023: विश्व कप के ओपनिंग सेरेमनी में लगेगा ग्लैमर का तड़का, बॉलीवुड के ये सुपरस्टार करेंगे परफॉर्म


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *