IND vs ENG Test Series: भारत ने धो डाला फिर भी हेकड़ी नहीं जा रही, मैकुलम बोले – हम बैजबॉल क्रिकेट ही खेलेंगे चाहे…


Brendon McCullum Statement: भारत ने इंग्लैंड को राजकोट टेस्ट में 434 रनों के बड़े अंतर से हराकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. इंग्लैंड ने भले ही सीरीज का शुरूआती टेस्ट में जीता हो, लेकिन भारत ने शानदार वापसी करते हुए लगातार दो मैच अपने नाम किए और 3 मैच के बाद 2-1 से बढ़त बना ली है. भारत की नजरें अब रांची में होने वाला चौथा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज कब्जाने पर होंगी. वहीं, इंग्लैंड की टीम सीरीज 2-2 से बराबर करने उतरेगी. इस मैच से पहले इंग्लैंड टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रैंड मैकुलम ने एक बयान में कहा है कि इनकी टीम बैजबॉल अंदाज में ही आगे भी खेलेगी.

हार से आहत लेकिन…

इंग्लैंड के टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा कि भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मिली करारी हार निश्चित रूप से आहत करने वाली है, लेकिन वह पांच मैचों की सीरीज के बाकी बचे मैचों में आक्रामक शैली में बल्लेबाजी करने के अपने ‘बैजबॉल’ रवैए पर कायम रहेंगे. इंग्लैंड का बैजबॉल रवैया उस पर तब भारी पड़ा, जब भारत ने तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में उसे 434 रन से करारी शिकस्त दी. यह 1934 के बाद रनों के लिहाज से इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार है.

किसी तरह का नहीं हैं खेद

मैकुलम ने आगे कहा कि आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने की रणनीति पर कायम रहने पर उन्हें किसी तरह का खेद नहीं है. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘हम पासा पलटेंगे और भारत को फिर से दबाव में लाने की कोशिश करेंगे.’ मैकुलम ने आगे कहा, ‘लोग अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन हम अपनी रणनीति पर कायम रहेंगे. हमें कुछ अवसरों पर असफलताओं से भी रूबरू होना पड़ेगा.’ ‘

रनों के हिसाब से इंग्लैंड की सबसे बड़ी टेस्ट हार

562 vs ऑस्ट्रेलिया, ओवल 1934
434 vs भारत, राजकोट 2024
425 vs वेस्टइंडीज, मैनचेस्टर 1976
409 vs ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स 1948
405 vs ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स 2015


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *