दिव्य हिमाचल ब्यूरो- धर्मशाला
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के निकट नगर निगम प्रशासन ने जिला प्रशासन से मिलकर हिमाचली व्यंजनों को यहां आने वाले सैलानियों के लिए विशेष फूड कोर्ट तैयार करने के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग को भूमि संबंधी एक प्रस्ताव भेजा था, लेकिन वह भी अभी सिरे नहीं चढ़ पाया है, जिसके चलते धर्मशाला शहर में बनने वाले इस फूड कोर्ट का काम लटका हुआ है। धर्मशाला शहर के शिक्षाविद और बुद्धिजीवी लोग मानते हैं कि यहां अब समय के हिसाब से नई डिवेलपमेंट करनी होगी, तभी देश-दुनिया से यहां आने वाले सैलानियों को पहाड़ की कला और संस्कृति से रू-ब-रू करवा पाएंगे ।
ऐसा न होने की सूरत में सैलानी मात्र पहाड़ों को देखकर बार-बार यहां आना पसंद नहीं करेंगे, जिसका सीधा असर पहाड़ के कारोबार पर पड़ेगा। बदलते दौर में नई सुविधाएं मुहैया नहीं करवाई गईं, तो यहां आने वाले सैलानी भी निराश होकर ही लौट जाएंगे। उधर नगर निगम धर्मशाला के कमिश्नर अनुराग चंद्र शर्मा का कहना है कि क्रिकेट स्टेडियम के निकट एक आधुनिक फूड कोर्ट बनाने का प्रोपोजल तैयार किया गया है और इसके लिए भूमि हेतु तकनीकी शिक्षा विभाग को पत्राचार भी किया गया है। उन्होंने बताया कि इसमें जिला प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिला है। शर्मा का कहना है कि यदि तकनीकी शिक्षा विभाग इसमें सहयोग करें, तो स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जल्द इस परियोजना को सिरे चढ़ाया जा सकता है।