Vivo Y02T और Vivo Y16 की कीमत को 3 महीने के अंदर दूसरी बार रिवाइज किया है. इससे पहले कंपनी ने अगस्त में इन मोबाल्स की कीमत में कटौती की थी. Vivo के इन दोनों मोबाइल की कीमत कट होने के बाद Vivo Y16 की शुरुआती कीमत 10499 रुपये है. Vivo Y02T को 8999 रुपये में खरीद सकेंगे. आइए इनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.