Sonipat News: शहर की तरह होगा कचरा का उठान, देवा सोशल सोसाइटी ने 21 गांवों को सौंपी 21 ई-ऑटो रिक्शा


गन्नौर। शहर की तर्ज पर अब गांवों में भी डोर-टू-डोर कूड़े का उठान किया जाएगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान के उपलक्ष्य में सोमवार को गांव पुरखास के खेल स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें देवा सोशल वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक देवेंद्र कादियान ने पहले चरण में हलके के 21 गावों के मुखियाओं को 21 ई-ऑटो रिक्शा की चाबी सौंपी। उन्होंने सफाई कर्मियों का सम्मान करने के साथ ही उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सफाई कर्मियों के लिए यह बड़ी सौगात है। अब उन्हें हाथों से कचरा उठाकर ठेले में नहीं डालना पड़ेगा। बल्कि डोर टू डोर जाकर कचरा एकत्रित कर सकेंगे। देवा सोसाइटी का मकसद स्वच्छ गन्नौर स्वस्थ गन्नौर बनाना है। इससे पहले ग्रामीणों ने देवेंद्र कादियान का फूलमाला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। सरपंच गुरमेल, सोनू, नरेंद्र यादव, मेहर सिंह, सोहन, देवेंद्र सरोहा, यशपाल बाबा, सतीश गुलिया, चांद, मंजीत, आजाद, अशोक, जसबीर, बलराज नैन, अमित, रविंद्र, बिजेंद्र, महेंद्र, सतबीर, कृष्ण, सुखबीर, नीटू, फरमान, कमल, विनोद व अमित मौजूद रहे।

इन गांवों में वितरित की ई-ऑटो रिक्शा-

जाहरी, ठरू, उल्देपुर, शाहजादपुर, थरिया, सांदल कलां, सांदल खुर्द, सांदल नवादा, चटिया, पांची, उद्देशीपुर, भोगीपुर, राजलू गढ़ी, अगवानपुर, पुरखास राठी व पुरखास धीरान, शेखपुरा, कामी, डबरपुर, राजपुर, चिरस्मी गांवों में ई-ऑटो रिक्शा वितरित की गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *