Yamuna Nagar News: टक्कर के बाद कार के नीचे फंसा साइकिल सवार, दूर तक घसीटने से मौत


शहर में कार चालक द्वारा साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद हिट एंड रन का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद साइकिल सवार कार के नीचे फंस गया। फिर भी चालक ने कार नहीं रोकी और उसे काफी दूर तक घसीटते हुए लेकर गया। घायल को डॉक्टर ने अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार चालक पर केस दर्ज कर लिया।

थाना शहर यमुनानगर पुलिस को दी शिकायत में कृष्णा कॉलोनी के हेमंत कुमार वह प्राइवेट बिजनेस करता है। रात करीब सवार 12 बजे वह अपने निजी काम से जगाधरी से अपने घर लौट रहा था। जब वह श्री राम पार्क सरोजनी काॅलोनी के पास पहुंचा तो देखा कि एक कार चालक कमानी चौक की तरफ से लापरवाही व तेज रफ्तार से चलाते हुए कन्हैया साहिब चौक की तरफ जा रहा था। तभी एक साइकिल सवार 50 वर्षीय व्यक्ति कमानी चौक की तरफ से अपनी साइकिल पर जगाधरी की तरफ जा रहा था। जैसे ही साइकिल सवार श्रीराम पार्क के सामने पहुंचा तो कार चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए उसे सीधी टक्कर मार दी। जिससे घायल साइकिल सवार सड़क पर गिर कर कार में फंस गया। आरोपी कार चालक वहां से फरार हो गया। लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायल को अस्पताल में पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया और कार चालक पर केस दर्ज कर लिया।

वहीं थाना जठलाना पुलिस को दी शिकायत में गुमथला के मंजीत सिंह ने बताया कि उसके भाई की तबीयत खराब थी। वह गुमथला से डॉक्टर को लेने के लिए बाइक पर जा रहा था। जब वह डाॅक्टर मनीष को बाइक पर बिठाकर अपने साथ घर ले जा रहा था तो उसी समय गुमथला बाजार में से एक व्यक्ति तेज रफ्तार से कार चलाते हुए आया और उनको टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह और डॉक्टर नीचे गिर गए। जिससे उसकी टांग पर चोट आई। कार चालक की पहचान गांव संधाला निवासी राजू के तौर पर हुई जो वहां से मौका पाकर भाग गया। परिजन उसे अस्पताल में लेकर गए जहां पर उसकी टांग का ऑपरेशन हुआ। पुलिस ने आरोपी कार चालक पर केस दर्ज कर लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *