Surat Cyber Mitra AI ChatBot: साइबर अपराध पर लगेगी लगाम, सूरत पुलिस ने लॉन्च किया नया एआई चैटबॉट – Surat Cyber Mitra AI ChatBot Launched By Police Know How It Works


आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी के इस दौर में एआई चैटबॉट इंटरनेट यूजर की हर तरह से मदद करने में काम आ रहे हैं। एआई का इस्तेमाल कर साइबर क्रिमनल को सबक सिखाया जा सकेगा। साइबर क्रिमनल को चारों खाने चित करने के लिए पुलिस की मदद अब एआई चैटबॉट करता नजर आएगा। गुजरात की सूरत पुलिस ने सूरत साइबर मित्र एआई चैटबॉट (Surat Cyber Mitra AI ChatBot) लॉन्च किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *