For Reference Only
– फोटो : istock
विस्तार
देश में बड़ी संख्या में कार का उपयोग होता है। लेकिन कई लोग अपनी कार के कम एवरेज से परेशान रहते हैं। हम इस खबर में आपको कुछ ऐसी बातों की जानकारी दे रहे हैं। जिनको ध्यान में रखते हुए आप अपनी कार से आसानी से बेहतर एवरेज पा सकते हैं।
जेब पर भारी
कुछ समय पहले तक पेट्रोल डीजल के दाम काफी तेजी से बढ़े हैं। जिसके कारण कई लोगों के लिए कार चलाना थोड़ा मुश्किल हो गया है। ऐसे में अगर कार का एवरेज भी कम हो जाए तो फिर समस्या और बढ़ जाती है। लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो इस परेशानी को कम किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें – Car Care Tips: किसी कार के सस्ते वैरिएंट को खरीदने में है समझदारी, या होता है नुकसान, जानें सबकुछ
टायर में हवा का सही प्रैशर जरूरी
अगर कार से बेहतर एवरेज लेना है। तो हमेशा टायर में हवा के सही प्रैशर का ध्यान रखना जरूरी होता है। अगर टायर में हवा का सही प्रैशर न हो तो फिर कार को चलाने के लिए इंजन को ज्यादा क्षमता से काम करना पड़ता है, जिससे एवरेज कम हो जाता है। इसलिए हमेशा कार में टायर को चेक करें और हवा कम हो तो सही मात्रा में हवा भरवाएं।
यह भी पढ़ें – Car Number Plate Meaning: वाहनों की नंबर प्लेट के रंग में छिपा होता है बड़ा राज, क्या जानते हैं आप
समय पर सर्विस
अगर आप अपनी गाड़ी की सर्विस हमेशा समय पर करवाते हैं, तो इस बात की संभावना काफी कम हो जाती है कि आपकी गाड़ी का एवरेज कम हो। सर्विस के दौरान कई जरूरी पार्ट्स को चेक किया जाता है। जिनमें स्पार्क प्लग, एयर फिल्टर आदि शामिल होते हैं। इसके अलावा सर्विस के दौरान कार में इंजन ऑयल और ऑयल फिल्टर को भी बदला जाता है। जिससे इंजन की उम्र तो बढ़ती ही है साथ ही एवरेज में भी सुधार होता है।
यह भी पढ़ें – Faulty Spark Plug: अगर कार में स्पार्क प्लग हो जाए खराब, होने लगते हैं ये चार बदलाव, कभी ना करें नजरअंदाज
एक स्पीड में चलाएं कार
कार से बेहतर एवरेज लेने का आसान तरीका यह भी है कि कार को हमेशा एक ही स्पीड में चलाया जाए। तय लिमिट में अगर कार को एक ही स्पीड पर चलाया जाता है तो इससे सुरक्षा तो मिलती ही है साथ ही कार के इंजन को भी एक ही क्षमता के साथ काम करना पड़ता है। जिससे एवरेज में काफी सुधार होता है।
यह भी पढ़ें- Carbon Fiber: क्या होता है कार्बन फाइबर, कितना होता है मजबूत, स्पोर्ट्स कारों में क्यों होता है इस्तेमाल
ब्रेक और क्लच का समझदारी से करें उपयोग
कार चलाते हुए अगर ड्राइवर ब्रेक और क्लच का समझदारी से उपयोग करता है तो भी कार के एवरेज में सुधार होता है। वहीं कई लोग कार चलाते हुए क्लच पर पैर रखकर गाडी चलाते हैं। ऐसा करने से कार के एवरेज में तो कमी आती ही है साथ ही इससे क्लच प्लेट पर भी बुरा असर होता है।