जय शाह
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
एक दशक से लगातार अफगानिस्तान क्रिकेट की मदद करने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएएन) की सहायता का मन बना लिया है। भारत में अगले महीने के अंत में टी20 त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन होगा। इसमें नेपाल का सामना बड़ौदा और गुजरात से होगा।
दरअसल, हाल ही में सीएएन के अध्यक्ष चतुर बहादुर ने दिल्ली में बीसीसीआई सचिव जय शाह से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने बीसीसीआई से नेपाल के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बुनियादी ढांचा और ट्रेनिंग संबंधित सहायता देने की मांग की थी। सोमवार को बीसीसीआई ने इ पर सहमति जताते हुए टी20 त्रिकोणीय सीरीज की घोषणा कर दी।
31 मार्च से शुरु होगा टूर्नामेंट
इस टूर्नामेंट की शुरुआत 31 मार्च से होगी, जिसमें सात मुकाबले खेले जाएंगे। सात अप्रैल को फाइनल से पहले सभी टीमें अन्य टीमों के खिलाफ दो-दो मुकाबले खेलेंगी। नेपाल की टीम का सामना बड़ौदा और गुजरात से वापी में होगा। इससे टीम को अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहे टी-20 विश्व कप की तैयारियों के लिए मदद मिलेगी।
सीएएन ने तीन क्षेत्रों में की थी मदद की मांग
नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएएन) ने मांग की थी कि टी20 विश्व कप से पहले नेपाल की राष्ट्रीय टीम को बिना किसी व्यवधान के प्रैक्टिस मैच खेलने का मौका दिया जाए। दरअसल, काठमांडू का मौसम खेल के पक्ष में नहीं है। दूसरी तरफ नेपाल में खिलाड़ियों को उचित मेडिकल सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं जबकि भारतीय खिलाड़ियों के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में उच्चतम व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। वहीं, बोर्ड की तीसरी मांग थी कि नेपाल की अंडर-19 और ए टीमों को अलग-अलग राज्यों की टीमों के साथ खेलने का मौका मिले। इससे उनके खिलाड़ियों के विकास में मदद होगी साथ ही कौशल में वृद्धि होगी।