क्या है अंपायर्स कॉल, जिसे हार का कारण बता रहे स्टोक्स, समझें बॉल ट्रैकिंग के तीनों जोन


क्रिकेट में अंपायर डिसिजन रिव्यू के ‘अंपायर्स कॉल’ नियम को लेकर फिर बहस छिड़ गई है। इस बार अंपायर्स कॉल के लेकर नाराजगी इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जाहिर की है। इंग्लैंड को राजकोट टेस्ट में 434 रन की रिकॉर्ड हार मिली, हालांकि विपक्षी कप्तान स्टोक्स का बयान यही इशारा कर रहा है कि उनकी हार में अंपायर्स कॉल का एक बड़ा हाथ रहा। राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली के जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एलबीडब्लूय आउट हाने के फैसले पर नाराज दिखे। उन्होंने और हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने मैच के बाद अंपायर के डीआरएस निर्णय के बारे में मैच रैफरी जेफ क्रो से भी बात की। उन्होंने कहा कि नंबरों के अनुसार यह स्टंप हिट कर ही थी लेकिन ‘प्रोजेक्शन’ गलत था। मैं इसका मतलब नहीं जानता। कुछ गलत हुआ है, ऐसा नहीं है कि मैं दोषारोपण कर रहा हूं। बस यह ऐसा है कि यह क्या हो रहा है?’ यह कोई पहली बार नहीं है जब अंपायर्स कॉल को लेकर कप्तानों ने नारागी जाहिर की है।

मैच में क्या हुआ था?​

मैच में क्या हुआ था?​

बुमराह की गेंद क्राउली के पैड से टकराई। अपील पर अंपायर कुमार धर्मसेना ने क्राउली को आउट करार दिया। क्राउली ने फैसले के रिव्यू की मांग की। हॉक आई में गेंद पिचिंग जोन के बाहर ऑफ साइड में गिरती दिखी, लेकिन इम्पैक्ट उसका लाइन में दिखा। हालांकि ऐसा लगा कि गेंद लेग स्टंप के बहुत ही महीन हिस्से ही छू पा रही है। लेकिन क्योंकि अंपायर ने इसे पहले ही आउट करार दिया था तो इंग्लैंड का रिव्यू क्राउली के काम नहीं आया। इससे पहले भी विशाखापत्तनम टेस्ट में कुलदीप यादव की गेंद पर क्राउली एलबीडब्ल्यू आउट दिए गए थे और तब भी स्टोक्स ने फैसले को गलत बताया था।

क्या है अंपायर्स कॉल?

क्या है अंपायर्स कॉल?

अंपायर्स कॉल क्रिकेट में डीआरएस का ही एक हिस्सा होता है। जब कोई बल्लेबाज या गेंदबाज मैदानी अंपायर के फैसले से खुश नहीं होता है तो वो इसके खिलाफ रिव्यू लेता है। तब एलबीडब्ल्यू के संदर्भ में थर्ड अंपायर रीप्ले और बॉल ट्रैकिंग के जरिए नतीजे तक पहुंचने की कोशिश करता है। अगर मैदानी अंपायर ने बल्लेबाज को आउट दिया है तो रिव्यू में गेंद विकेट पर टच होगी तब भी बल्लेबाज आउट होगा। अगर अंपायर ने आउट नहीं दिया और गेंदबाजी टीम ने डीआरएस लिया तो गेंद का 50 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा विकेट पर टकराना चाहिए, तभी बल्लेबाज आउट होगा। अगर गेंद 50 प्रतिशत से कम विकेट टकरा रही है तो उसके विकेट पर लगाने के बाद भी बल्लेबाज आउट नहीं होगा।

बॉल ट्रैकिंग के तीन जोन

बॉल ट्रैकिंग के तीन जोन

इस फेहरिस्त में सबसे पहला नंबर आता है पिचिंग जोन का। यानी स्टंप्स के दोनों सेटों के बीच का क्षेत्र, जिसकी सीमा दोनों छोर से बाहरी स्टंप्स तक होती है। दूसरा होता है इम्पैक्ट जोन, जहां बॉल पहली बार पैड या बैट को हिट करती है। तीसरा विकेट जोन, यहां देखा जाता है कि गेंद विकेट को हिट कर रही है या मिस कर रही है। मिस हाईट और लाइन दोनों से कर सकती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *