WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में लगेगा मनोरंजन का तड़का, कार्तिक आर्यन करेंगे परफॉर्म


महिला प्रीमियर लीग (डब्लूपीएल) का दूसरा सीजन 23 फरवरी से शुरू होने वाला है। जहां गत विजेता मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस मैच से पहले बीसीसीआई एक धमाकेदार उद्घाटन समारोह का आयोजन करने जा रहा है। इसमें बॉलीवुड का भी तड़का लगेगा। उद्घाटन समारोह में मशहूर अभिनेता कार्तिक आर्यन परफॉर्म करते नजर आएंगे। 

उद्घाटन समारोह 23 फरवरी को शाम 6.30 बजे शुरू होगा। इसमें कार्तिक आर्यन के अलावा कई बॉलीवुड स्टार्स नजर आ सकते हैं। पिछली बार उद्घाटन समारोह में कियारा आडवाणी और कृति सेनन जैसे स्टार ने परफॉर्म किया था। वहीं, सिंगर एपी ढिल्लों ने अपने गानों से समां बांधा था। 

ये टूर्नामेंट 23 जनवरी से 17 मार्च तक खेला जाएगा। पिछले साल की तरह कुछ पांच टीमें 22 मैच खेलेंगी। हालांकि, इस बार एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। दरअसल, पिचले साल ये लीग मुंबई और नवी मुंबई के दो स्टेडियम में ही खेला गया था। हालांकि, इस बार इसका आयोजन मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली में किया जाएगा। 

टूर्नामेंट के शुरुआती 11 मैच बेंगलुरु में खेले जाएंगे। इसके बाद सभी पांच टीमें दिल्ली आ जाएंगी, जहां एक एलिमिनेटर समेत फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लीग राउंड में 20 मुकाबले खेले जाएंगे और इसके बाद एलमिनेटर और फाइनल मैच खेला जाएगा। लीग राउंड में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम एलिमिनेटर खेलेगी। वहीं ये टूर्नामेंट 24 दिनों तक चलेगा। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *