पूरनपुर। सेहरामऊ उत्तरी पुलिस की गाड़ी में टेंपो की टक्कर लगने से हेड लाइट और बंफर टूट गया। इस पर पुलिस ने टेंपो चालक को बाल पकड़कर लात-घूसों से बुरी तरह पीटा। इसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि इंस्पेक्टर चालक की पिटाई करने से इन्कार कर रहे हैं।
घटना सोमवार को सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र की है। शाहजहांपुर के थाना खुटार के गांव बेला का टेंपो चालक जोगराजपुर से गांव केसरपुर कलां में एक दुकान पर सामान उतारने गया था। सामान उतारने के बाद चालक टेंपो को बैक कर रहा था, इसी दौरान पुलिस की गाड़ी आ गई और टेंपो उससे टेंपो गया। पुलिस ने टेंपो चालक को बालों से पकड़ लिया और लात-घूंसों से उसकी पिटाई कर दी। पिटाई की घटना एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।
कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में पुलिस कर्मी टेंपो चालक को बाल पकड़कर पीटते दिख रहे हैं। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी मदनमोहन चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस की गाड़ी टेंपो के पास खड़ी थी। टेंपो चालक ने टेंपो को पीछे करना शुरू कर दिया।
इस पर पुलिस के ड्राइवर ने सायरन भी बजाया, लेकिन टेंपो चालक ने लापरवाही से तेजी से टेंपो बैक कर पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी। इससे हेड लाइट और बंफर टूट गया। घटना के बाद टेंपो चालक ने भागने की कोशिश की। इस पर उसे पकड़कर समझाया गया। पिटाई नहीं की गई।