Surat Cyber Mitra AI ChatBot: Cyber fraud के आए दिन नए-नए केस पढ़ने को मिल रहे हैं. इन साइबर फ्रॉड की वजह से कई लोगों की जिंदगी भर की कमाई चली जाती है. गुजरात की सूरत पुलिस ने एक AI ChatBoT को लॉन्च किया है, जो लोगों को साइबर क्राइम आदि से बचाने और कंप्लेंट दर्ज करने में मदद करेगा.