बड़भूम में क्रिकेट स्पर्धा पांच अक्टूबर से


तार्रीभरदाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

तार्रीभरदा| विल्स स्टार क्रिकेट क्लब एवं ग्रामवासी बड़भूम के तत्वावधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 5 अक्टूबर को होगा। रामाधार कुंजाम, रिमेन्द्र कुंजाम ने बताया कि प्रथम पुरुस्कार 16001 रुपए, द्वितीय 8001 रुपए, तृतीय एवं चतुर्थ 3001-3001 रुपए रखा गया है। इसके अलावा अन्य पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए टीम का पंजीयन किया जा चुका है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *