क्रिकेट के नए नियम ने उड़ाए होश, अंपायर्स कॉल पर आउट देने का सिस्टम होगा खत्म!


New Rule Of Cricket: क्रिकेट में लगातार एक के बाद एक नए नियम बनते जा रहे हैं। वहीं अब एक और नए नियम की जानकारी सामने आई है कि अगर अंपायर किसी खिलाड़ी को आउट देता है तो वो नॉटआउट रहेगा। वो कैसे चलिए आपको बताते हैं। जैसे कोई खिलाड़ी अंपायर द्वारा LBW आउट दिया जाता है और खिलाड़ी उस पर डीआरएस लेता है जिसके बाद बॉल ट्रेकिंग के जरिए थर्ड अंपायर द्वारा इसकी जांच की जाती है जिसमें कई बार देखा गया है कि थर्ड अंपायर, फील्ड अंपायर की कॉल पर खिलाड़ी को आउट दे देता है जिससे कई बार बल्लेबाज निराश होकर मैदान से बाहर जाता है। अगर अब आईसीसी नया नियम लागू करती है तो फिर ये अंपायर्स कॉल वाला सिस्टम खत्म हो सकता है। अगर बॉल ट्रेकिंग के दौरान गेंद स्टंप पर कहीं भी लगती है तो वो आउट दिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *