100 फिल्में कीं और 30 साल से किया काम, तब जाकर मिला है ये कीमती ‘समय’, क्यों मनीषा कोराइला ने कही ये बात


मुंबई. एक्‍ट्रेस मनीषा कोइराला ने अपने फैंस की बातों का जवाब देते हुए बताया कि आखिर वह इन दिनों क्‍या कर रही हैं. तीन दशकों से अधिक लंबे करियर के बाद एक्‍ट्रेस ने बताया कि उन्‍होंने अब अपने आप को टाइम दिया है. मनीषा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई फोटोज शेयर की और लिखा कि बहुत से लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं इन दिनों क्या कर रही हूं, लेकिन कभी-कभी ऐसा लगता है कि आप 53 साल की उम्र में पूछ रहे हैं कि आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते.

अलग चीजों का स्वाद चख रहीं हैं मनीषा कोराइला

उन्होंने आगे कहा कि मैं इस बात से भी खुश हूं कि मैं जीवन में अलग-अलग चीजों का स्‍वाद चख रही हूं, केवल वही चीजें कर रही हूं जो मुझे पसंद हैं. कभी-कभी कुछ नहीं करना, अपनी बिल्लियों और कुत्तों के साथ समय बिताने के अलावा मैं किताब पढ़ने, संगीत सुनने और आध्यात्मिकता को समय देती हूं. जिमिंग के साथ मैं वर्ल्ड टूर का भी आनंद लेती हूं. 30 साल के करियर में 100 फिल्मों में काम करने के बाद अब उन्हें लगता है कि उन्होंने कुछ समय अपने लिए कमाया है. कैंसर से लड़ने वाली अभिनेत्री ने कहा कि भगवान की कृपा से अच्छे लोग उनके आसपास हैं. मनीषा ने कहा कि मैं उनके प्यार और देखभाल में डूबी हुई हूं, मैंने अपने जीवन का अधिकांश समय एक व्यस्त शहर में अकेले गुजारा है.

सेलिब्रिटी के नाते आते हैं कई उतार-चढ़ाव

यह मत भूलिए कि एक सेलिब्रिटी होने के नाते कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है, अच्छे और बुरे लोगों का सामना करना पड़ता है. उन्‍होंने कहा कि मुझे लगता है कि आपके अकेले समय में भगवान अपना रास्ता बनाते हैं और मेरे पास मुट्ठी भर सच्चे दोस्त थे, मेरी यादें मेरे दिल का कालातीत खजाना हैं. मनीषा ने 1989 में नेपाली फिल्म ‘फेरी भेटौला’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा. 1991 में उन्होंने हिंदी फिल्म ‘सौदागर’ में अभिनय किया.

उन्होंने ‘1942 : ए लव स्टोरी’, ‘बॉम्बे’, ‘इंडियन’, ‘गुप्त : द हिडन ट्रूथ’, ‘खामोशी : द म्यूजिकल’, ‘दिल से..’, ‘कच्चे धागे’ और ‘एक छोटी सी लव स्टोरी’ सहित कई अन्य प्रशंसित फिल्मों में अभिनय किया है. वह अगली बार संजय लीला भंसाली की ‘हीरा मंडी’ में दिखाई देंगी, जो ब्रिटिश राज के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लाहौर के रेड-लाइट एरिया हीरा मंडी में तवायफों के जीवन की कहानियां बताती है.

Tags: Manisha Koirala


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *