नई दिल्ली. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World cup 2024) में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने रोहित शर्मा के नाम पर मुहर लगाई थी. शाह ने कहा था कि यूएसए और वेस्टइंडीज में जून-जुलाई होने वाले आईसीसी के इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित ही होंगे. शाह के इस फैसले को पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने भी सही बताया है.
सौरभ गांगुली ने कहा, “रोहित शर्मा टी20 विश्व कप के लिए भारत के कप्तान के रूप में सही विकल्प हैं. जिस तरह से उन्होंने भारतीय टीम का नेतृत्व किया और 50 ओवर के विश्व कप में 10 मैच जीते. वह सच में आसान नहीं है. वह अभी भी हमारी याददाश्त में ताजा है. इसलिए रोहित शर्मा टी20 विश्व कप 2024 के लिए सबसे अच्छे विकल्प हैं.”
वाइफ के कहने पर संन्यास से की थी वापसी, बीच मैदान में गंभीर से भी भिड़े थे, विवादित रहा भारतीय क्रिकेटर का करियर
जय शाह (Jay Shah) ने 14 फरवरी बुधवार को कहा था कि हम 2023 वर्ल्ड कप फाइनल भले हार गए हों लेकिन लगातार 10 मैच जीतकर हमने दिल जीता. मुझे पूरा विश्वास है कि हम 2024 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में बारबाडोस में जरूर भारत का झंडा गाड़ेंगे. बता दें कि रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम आज तक एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है.
‘मैंने अपने करियर में इतने छक्के नहीं लगाए, जितने यशस्वी ने…’ 12000 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का बयान
रोहित की कप्तानी में भारत ने गंवाया था टी20 विश्व कप
कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत को साल 2022 में हुए टी20 विश्व कप से बाहर होना पड़ा था. कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट निराशाजनक रहा. सेमीफाइनल मुकाबले में 169 के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की बटलर और एलेक्स हेल्स की सलामी जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर धुनाई की और थी और भारत को हराकर फाइनल में एंट्री की थी.
.
Tags: Rohit sharma, Sourav Ganguly, T20 World Cup, Team india
FIRST PUBLISHED : February 20, 2024, 19:33 IST