हरियाणा एडवोकेट जनरल की कार का एक्सीडेंट: चंडीगढ़ में युवक-युवती को टक्कर मार पेड़ से टकराई; तीनों अस्पताल में भर्ती


चंडीगढ़6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चंडीगढ़ के सेक्टर 27 में हरियाणा के पूर्व एडवोकेट जनरल की कार युवक-युवती को टक्कर मारकर पेड़ से टकरा गई। बताया गया है कि घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे हुई। कार चालक समेत तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हादसे वाली कार नंबर HR04 H 0006 को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि पहले कार ने एक युवक और युवती को टक्कर मारी थी। यह कार उसके बाद थोड़ा आगे चलकर पेड़ से टकरा गई है। इसमें कार चालक वकील भी जख़्मी हो गया है। फिलहाल घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।

ओवरस्पीड में थी कार

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह रिनॉल्ट डस्टर कार काफी तेज गति में थी। जब इसकी टक्कर युवक-युवती से हुई तो मौके से भागने के लिए गाड़ी के ड्राइवर ने रफ्तार और तेज कर दी। इस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से नष्ट हो गया है। चालक को भी चोटें आई हैं।

टक्कर के बाद जोरदार धमाके से घबराए लोग

जिस जगह पर यह हादसा हुआ है, उसके आस पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बताया कि जब यह तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई तो जोरदार धमाका हुआ था। धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से निकलकर सड़क पर आ गए। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार यह कार पूर्व डिप्टी एडवोकेट जनरल मनीष देशवाल की बताई जा रही है। अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि हादसे के वक्त इस कार को कौन चला रहा था।

यहां देखें हादसे के फोटो…

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार।

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार।

हादसे के बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़।

हादसे के बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *