Career In Fashion: फैशन टेक्नोलॉजी-ब्यूटीशियन के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हैं तो लीजिए आइटीआई में एडमिशन – make a career in fashion technology and beautician then take admission in ITI


Career In Fashion Designing मेरठ जिले में सभी छह राजकीय आइटीआई में यहां करीब 38 ट्रेड में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। आगामी सात अक्टूबर तक पहले आनलाइन पंजीकरण करना होगा। इसके बाद 10 अक्टूबर तक प्रवेश करा सकते हैं। मेरठ जिले की राजकीय आइटीआई में कुल 612 सीटें अभी खाली हैं। यह सीटें 38 ट्रेड में है। जल्द एडमिशन ले सकती हैं छात्राएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *