UP News: इंस्पेक्टर को कार पर ‘ठाकुर साहब’ लिखवाना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा 3500 रुपये का चालान


Police issued challan to inspector for writing caste related words on car in Lakhimpur kheri

कार के शीशे पर लिखा था जातिसूचक शब्द
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उन्नाव से स्थानांतरित होकर लखीमपुर खीरी आए इंस्पेक्टर को अपनी गाड़ी पर ठाकुर साहब लिखवाना महंगा पड़ गया। किसी ने इंस्पेक्टर की कार की तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दी। गाड़ी के पीछे शीशे पर ठाकुर साहब लिखा हुआ है। कार पर जातिसूचक शब्द लिखा होने पर यातायात पुलिस ने 3500 रुपये का चालान किया है। 

नियमों के मुताबिक वाहनों पर जातिसूचक शब्द और संप्रदाय सूचक शब्द नहीं लिख सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे शब्द लिखे वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस पर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस जातिसूचक शब्द लिखे वाहनों पर कार्रवाई कर रही है। 

ये भी पढ़ें- सद्दाम का काला सच: प्रयागराज की काली कमाई से मुंशीनगर में खरीदी थी जमीन, अशरफ को जेल में पहुंचाया था ये सामान

 

विज्ञापन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *