1969 की इस फिल्म को मेकर्स करने वाले थे बंद, हीरोइन ने अकेले दम पर किया ये कारनामा, फिर कई महीनों तक चलती रही मूवी


नई दिल्ली. बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना 70-80 के दशक में एक साथ कई फिल्मों में काम करते थे. ‘काका’ का उन दिनों फिल्मों में कुछ ऐसा जलवा था कि वह अपनी शर्तों पर काम किया करते थे और एक ही वक्त पर कई फिल्मों की शूटिंग करते थे. ऐसे में मेकर्स और फिल्म की लीड एक्ट्रेस को राजेश खन्ना के मुताबिक अपनी डेट्स बदलनी पड़ती थीं और ऐसा ही कुछ शर्मिला टैगोर के साथ भी हुआ था. साल 1969 में आई शर्मिला टैगोर और राजेशा खन्ना की फिल्म ‘आराधना’ बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शामिल है. इस फिल्म को समय पर पूरा करना मेकर्स के लिए काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन जब ये मूवी थिएटर्स में रिलीज हुई तो सबके होश उड़ गए.

‘आराधना’ की शूटिंग के दौरान राजेश खन्ना 12 प्रोड्यूसर्स के साथ काम कर रहे थे, ऐसे में वह किसी भी फिल्म को एक साथ पूरा करने में असमर्थ थे और इसके चलते शर्मिला टैगोर को ‘आराधना’ के गाने ‘सपनों की रानी’ की शूटिंग अकेले ही करनी पड़ी थी. दरअसल, राजेश खन्ना और फिल्म निर्माता शर्मिला टैगोर के बगैर ही फिल्म के अन्य हिस्से की शूटिंग के लिए दार्जलिंग चले गए थे और एक्ट्रेस को मुंबई के स्टूडियो में ही गाने को फिल्माना पड़ा था.

Rajesh khanna sharmila tagore films, rajesh khanna sharmila tagore film aradhna, aradhana film, aradhna film hit or flop, aradhna film box office collection, aradhana film budget, Rajesh Khanna career, Rajesh Khanna stardom, rajesh khanna was not first choice for aradhana, shammi kapoor was first choice for aradhana, Shammi Kapoor, Sharmila Tagore, film Aradhana, Rajesh Khanna superhit movies, Dimple Kapadia, sharmila tagore age, sharmila tagore films, sharmila tagore debut film, sharmila tagore inter faith marriage, sharmila tagore converted to islam for marriage, rajesh khanna debut film, rajesh khanna last film

फिल्म ने की थी बंपर कमाई
फिल्म के गाने ‘सपनों की रानी’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. इस गाने ने रिलीज होते ही मार्केट में धूम मचा दी थी. शर्मिला टैगोर, फरीदा जलाल, राजेशा खन्ना, अशोक कुमार और सुजीत कुमार जैसे उम्दा सितारों से सजी फिल्म ‘आराधना’ साल 1969 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के तौर पर उभरी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 80 लाख में बनी इस फिल्म ने बजट से लगभग 7 गुना ज्यादा कमाई की थी.

बंद होने की कगार पर थी फिल्म
एक वक्त ऐसा भी आया था जब इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के डायरेक्टर ने इस फिल्म को बनाने से साफ इनकार करते हुए अपने हाथ खड़े कर दिए थे. दरअसल,‘आराधना’ की कहानी सचिन भौमिक द्वारा लिखी गई थी और उसी वक्त वह शशि कपूर की फिल्म ‘एक श्रीमान एक श्रीमति’ भी लिख रहे थे. दोनों फिल्मों के क्लाइमैक्स में काफी सामानता थी और इस वजह से उन्होंने एक फिल्म को बंद करने का मन बना लिया था, लेकिन बाद में गुलशन नंदा के चलते फिल्म ‘आराधना’ दर्शकों के सामने आने में सफल रही थी. गुलशन नंदा के कहने पर मेकर्स ने चंद बदलावों के साथ फिल्म बनाई और रिलीज होते ही फिल्म ने वो कमाल कर दिखाया जिसकी मेकर्स ने भी उम्मीद नहीं की थी.

Tags: Entertainment news., Rajesh khanna, Sharmila Tagore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *