न कैमरा चाहिए न लोकेशन और पूरी फ़िल्म बना देगा OpenAI Sora: सबका मालिक Tech


Chat GPT बनाने वाली कंपनी ने एक नया टूल लॉन्च किया है जिसका नाम है Open AI Sora. इस टूल की मदद से वीडियो जेनरेट किये जा सकते हैं, वो भी सिर्फ टेक्स्ट कमांड के ज़रिये. Google और Meta भी इस तरह की टेक्नोलॉजी पहले दिखा चुके हैं, लेकिन OpenAI Sora के वीडियो की क्वॉलिटी और डिटेलिंग ने रियल और AI वीडियो के बीच की लाइन को और ब्लर कर दिया है. इसके अलावा Samsung S24 Plus, Asus zenbook 14 OLED 2024 और Ambrane Aerosync Quad Charger, इन तीनों डिवाइस के पर्सनल यूज़र एक्सपीरियंस कैसा रहा? साथ ही बात उस करोड़पति की जिसने Chat GPT के इस्तेमाल से McDonalds को चूना लगा दिया. सुनिए ‘सबका मालिक Tech’ का ये एपिसोड नंदिनी, अमन और सायरस के साथ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *