बीआर चोपड़ा ने जब बचाई दूरदर्शन की लाज, दोहराया ‘महाभारत’ जैसा करिश्मा, 1 घंटे तक सड़कों पर पसरा रहता था सन्नाटा


नई दिल्ली. दूरदर्शन की बात होती है तो 90 के दशक के लोगों के जहन में न जाने कितनी पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. इस चैनल का जिक्र होते ही सबसे पहले दिमाग में पौराणिक सीरियल्स ‘महाभारत’ और ‘रामायण’ आते हैं. उस दौर में टीवी भारत में नया-नया आया थे और पूरे गांव-मौहल्ले में एक-दो ही ऐसे घर होते थे जहां टीवी होता था. ऐसे में ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ की लोकप्रियता ऐसी थी कि सभी लोग एक जगह जुटकर इन शोज को देखते थे और जिस समय ‘महाभारत’ और ‘रामायण’ टेलीकास्ट होता था, उस वक्त दुकानों और सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता था. दर्शक स्कूल, कॉलेज, काम-काज सब छोड़कर सीरियल देखने में मग्न हो जाते थे.

80-90 का दशक खत्म होते ही प्राइवेट चैनल्स ने जोर पकड़ना शुरू किया और दूरदर्शन की लोकप्रियता धीरे-धीरे ढलने लगी. दूरदर्शन के सीरियल्स को दर्शक नहीं मिल रहे थे, ऐसे में एक बार फिर बीआर चोपड़ा ने चैनल की डूबती नैया पार लगाई. ‘महाभारत’ की सफलता के बाद बीआर चोपड़ा दूरदर्शन के लिए एक और शो लेकर आए, लेकिन इस बार उन्होंने कोई पौराणिक शो नहीं बल्कि एक हॉरर शो लॉन्च किया जिसका नाम ‘आपबीती’ था.

साल 2001 में सीरियल ‘आपबीती’ लॉन्च हुआ था जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर देखा करता था. इस हॉरर शो की खास बात ये थी कि क्या बच्चे और क्या बूढ़े सब इस शो से खौफजदा थे. ये शो हर शनिवार को रात साढ़े 9 बजे टेलीकास्ट होता था. इस शो के टेलीकास्ट होने के दौरान सड़कों पर और घरों में सन्नाटा छा जाता था. हाल ही में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक चैनल ने सीरियल ‘आपबीती’ का एक गाना शेयर किया है जिसके बाद 90 के दशक के दर्शकों की पुरानी यादें ताजा हो गई हैं.

Tags: Doordarshan, Entertainment news., TV


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *