नई दिल्ली. भारत के लाडले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाल मचा रखा है. उनका बल्ला आग उगल रहा है. 22 साल के इस बैटर ने भारत-इंग्लैंड सीरीज के पहले तीन मैच में 545 रन ठोक दिए हैं. हैरानी नहीं होनी चाहिए अगर वे एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के सुनील गावस्कर के भारतीय रिकॉर्ड और डॉन ब्रैडमैन के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दें.
मेजबान भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के 3 मैच खेले जा चुके हैं और दो बाकी हैं. यशस्वी जायसवाल ने अब तक खेले गए 3 मैच 6 की पारियों में 109 की औसत से 545 रन बना चुके हैं. अगर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) अपना यह औसत अगले दो मैच में कायम रखते हैं तो अगली 4 पारियों में 436 रन और बना सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो सीरीज खत्म होते-होते उनके नाम 981 रन हो चुके होंगे.
धोनी से मिलते ही कन्फ्यूज हुए ध्रुव जुरेल, कभी सर कभी लगे भैया बोलने… जवाब में मिली जादुई टिप्स
147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कोई भी बैटर एक सीरीज में 975 रन भी नहीं बना सका है. एक सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) के नाम है. उन्होंने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में 974 रन बनाए थे. ब्रैडमैन ने इस सीरीज में 4 शतक लगाए थे.
भारतीय रिकॉर्ड की बात करें तो एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के नाम हैं. लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने अपने पहले वेस्टइंडीज दौरे में 4 मैच में 774 रन बनाए थे. यशस्वी जायसवाल अभी गावस्कर के 774 रन से 229 रन पीछे हैं. यानी उन्हें गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 230 रन चाहिए, जो ज्यादा मुश्किल नजर नहीं आता.
यशस्वी जायसवाल ने ओवरऑल 7 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इन 7 टेस्ट मैच की 13 पारियों में 71.75 की औसत से 861 रन बनाए हैं. इनमें 3 शतक शामिल हैं. यशस्वी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मौजूदा साइकल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर भी हैं.
.
FIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 18:19 IST