Ratlam News: बकरियां चुराकर कार से उज्जैन ले जाकर बेची, दो आरोपित गिरफ्तार – Ratlam News Stolen goats and took them to Ujjain by car and sold them accused arrested


Ratlam News: सीसीटीवी की मदद से पकड़े गए आरोपित। कार व साढ़े आठ हजार रुपये जब्त किए गए।

Publish Date: Tue, 03 Oct 2023 05:41 PM (IST)

Updated Date: Tue, 03 Oct 2023 05:41 PM (IST)

Ratlam News:  बकरियां चुराकर कार से उज्जैन ले जाकर बेची, दो आरोपित गिरफ्तार
वहीद खान और रफीक शाह

HighLights

  1. रावटी पुलिस ने बकरियां चुराने के मामले में उज्जैन के दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
  2. ग्राम भेरूघाटी से चार बकरियां चुराकर कार से उज्जैन ले गए।
  3. रावटी में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो संदिग्ध कार घटना वाले दिन शिवगढ़ की तरफ जाती दिखी।

Ratlam News: रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रावटी पुलिस ने बकरियां चुराने के मामले में उज्जैन के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। वे जिले के ग्राम भेरूघाटी से चार बकरियां चुराकर कार से उज्जैन ले गए थे और वहां बेच दी थी। उनके कब्जे से कार व साढ़े आठ हजार रुपये जब्त किए गए हैं।

यह थी घटना

पुलिस के अनुसार शांतिबाई पत्नी प्रभु गणावा निवासी ग्राम भेरूघाटी 26 सितंबर 2023 को सुबह करीब दस बजे घर के पास खेत में घास काट रही थी। तभी घर के पास एक कार आकर रुकी, उसमें से दो व्यक्ति उतरे और रस्सी खोलकर बकरियों को कार में डालकर भाग गए।

सीसीटीवी से पता चला

शांतूबाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर रावटी में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो संदिग्ध कार (एमपी-09/सीए-8627) घटना वाले दिन शिवगढ़ की तरफ जाती दिखी। फुटेज लेकर नंबर से कार मालिक का पता किया तो कार आरोपित वहीद खान पुत्र बशीर खान निवासी चंदननगर आगर रोड उज्जैन की पाई गई।

पूछताछ में मिली जानकारी

हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि साथी ड्राइवर रफीक शाह पुत्र रमजू शाह निवासी काजीपुरा नयापुरा उज्जैन रमजु शाह निवासी 07 गैस का वाडा काजी पुरा नयापुरा उज्जैन के साथ उसने वारदात की थी। उसी दिन बकरियों को उज्जैन के हाट बाजार में 12 हजार रुपये में बेच दिया था।

आरोपितों पर पहले भी हैं प्रकरण

वहीद के खिलाफ उज्जैन में मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा व अवैध हथियार का एक-एक प्रकरण दर्ज है। आरोपितों को गिरफ्तार करने वाले दल में एसआइ रामसिंह खपेड़, प्रधान आरक्षक आतिश धानक, महेश मईड़ा व पदमसिंह शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *