कभी टेंट में रात गुजारने को मजबूर भारतीय ओपनर ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर


हाइलाइट्स

यशस्वी जायसवाल आजाद मैदान में टेंट में रात गुजारते थे
22 साल के यशस्वी आज करोड़ों के हैं मालिक
बाएं हाथ के ओपनर यशस्वी के सितारे चमक रहे हैं

नई दिल्ली. कभी टेंट में रात गुजारने को मजबूर भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल आज करोड़ों के घर खरीद रहे हैं. वर्तमान में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर रन उगल रहा है. इस सीरीज के शुरुआती 3 टेस्ट मैचों में जायसवाल 2 डबल सेंचुरी जड़ चुके हैं. 22 साल का यह युवा ओपनर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अब चर्चा में है. यशस्वी ने बांद्रा ईस्ट में टेन बीकेसी प्रोजेक्ट में 5.38 करोड़ का एक अपार्टमेंट खरीदा है.

रियल स्टेट डेटा बेस प्लेटफॉर्म जैपकी के मुताबिक यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने जो अपार्टमेंट खरीदा है वह 1110 स्क्वॉयर फीट में फैला हुआ है. जायसवाल ने इसकी रजिस्ट्री 7 जनवरी 2024 को कराई है. हालांकि अभी अपार्टमेंटट अंडर कंस्ट्रक्शन में है. बताया जा रहा है कि यशस्वी जायसवाल को इसी साल यह अपार्टमेंट हैंडओवर कर दिया जाएगा. यशस्वी ने जो अपार्टमेंट खरीदा है वो प्रोजेक्ट अडानी (Adani) रियलटी के पास है. हालांकि इस डील पर कुछ भी जानकारी देने से अडानी रियलटी ने इनकार कर दिया है.

WPL 2024 ओपनिंग सेरेमनी में लगेगा बॉलीवुड का तड़का, शाहिद कपूर- वरुण धवन सहित ये सेलेब्स करेंगे परफॉर्म

बाबर आजम ने तोड़ा क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने टी20 में सबसे तेज 10 हजारी, विराट कोहली को तीसरे नंबर पर धकेला

कठिनाइयों में गुजरा है यशस्वी जायसवाल का बचपन
यशस्वी जायसवाल का बचपन बहुत कठिनाई में गुजरा है. क्रिकेट के प्रति जूनुन ने उन्हें यूपी के भदोही से मुंबई ले आया. यशस्वी ने मुंबई में आजाद मैदान में क्रिकेट की बारीकी सीखी है. उस समय आजाद मैदान में ही वह टेंट में सो जाते थे. उन्होंने कई बार इंटरव्यू में इस बात का जिक्र भी किया है. यशस्वी ने तब बताया था कि कभी कभी बारिश में टेंट से पानी भी नीचे आता था फिर भी उनके पास वहां रात गुजारने के अलावा कोई चारा नहीं था.

यशस्वी जायसवाल की कुल नेटवर्थ 16 करोड़ है
यशस्वी जायसवाल की नेटवर्थ में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले साल भी उन्होंने मुंबई के ठाणे में 5 BHK फ्लैट खरीदा था. यशस्वी की सालाना सैलरी 4 करोड़ से ज्यादा है जबकि नेट वर्थ 2 मिलियन है. भारतीय रुपयो में यह 16 करोड़ है. यशस्वी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से आगामी आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे. वह पिछले सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.

Tags: IND vs ENG, India Vs England, Indian Cricket Team, Team india, Yashasvi Jaiswal


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *