Alirajpur News: कार में गुजरात ले जा रहे थे अवैध शराब, पुलिस ने की जब्‍त, चालक फरार – Alirajpur News Illegal liquor was being taken to Gujarat in the car police seized


Alirajpur News: बखतगढ़ पुलिस टीम को मिली सफलता। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस को मिली सफलता।

Publish Date: Tue, 03 Oct 2023 06:37 PM (IST)

Updated Date: Tue, 03 Oct 2023 06:37 PM (IST)

Alirajpur News:  कार में गुजरात ले जा रहे थे अवैध शराब, पुलिस ने की जब्‍त, चालक फरार
बखतगढ़ पुलिस द्वारा जब्त अवैध शराब।

HighLights

  1. अवैध शराब के परिवहन व विक्रय के खिलाफ लगातार कार्रवाई ।
  2. बखतगढ़ पुलिस टीम को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली थी ।
  3. छकतला से फूलमाल रोड पर सर्चिंग की गई।

Alirajpur News: आलीराजपुर। मप्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अवैध शराब के परिवहन व विक्रय के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी बखतगढ़ पुलिस ने एक कार से एक लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है। चालक मौके से फरार हो गया।

पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली

पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया, बखतगढ़ पुलिस टीम को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली थी कि सफेद रंग की कार क्रमांक जीजे 05 जेए 6893 में अवैध शराब भरकर छकतला से फूलमाल होकर गुजरात ले जाई जा रही है। इस पर थाना प्रभारी सोनू सितोले ने दल के साथ छकतला से फूलमाल रोड पर सर्चिंग शुरू की।

संदिग्‍ध कार का पीछा किया

तभी ग्राम बयड़िया पटेल फलिया में संदिग्ध कार आगे जाते दिखाई दी। इस पर दल ने कार का पीछा किया। पुलिस को देख चालक वाहन को रोड किनारे खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठा भाग निकला। वाहन में अंग्रेजी शराब की 14 पेटी मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।

अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज

मामले में अज्ञात आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा जब्त कार की कीमत आठ लाख रुपये बताई गई है। एसपी व्यास ने बताया कि संपूर्ण जिलें में अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर लगातार पुलिस की नजर बनी हुई है। असामाजिक तत्वों पर आगे भी प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *