Crime News थाना कुठला (कटनी) पुलिस ने एक वारदात का राजफाश किया। कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, अति पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया व श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन मे कुठला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
विगत दिनांक 25.09.2023 को डायल 100 मे सूचना प्राप्त हुई कि पहलवान ढाबा के पास पन्ना रोड़ में एक व्यक्ति के साथ दो लडको ने मारपीट कर दी है। जिससे घायल व्यक्ति रास्ते के किनारे पड़ा हुआ है। सूचना पर डायल 100 ने मौके पर पहुँचकर घायल को मेडीकल सुविधा मुहिया कराई। घायल का नाम संजय पटेल पिता रामलाल पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कुरवारा थाना उचेहरा जिला सतना था गंभीर रूप से घायल होने पर घायल था जिसको जिला अस्पताल द्वारा प्राथमिक उपचार बाद गंभीर हालत में होने से जबलपुर रिफर कर दिया गया
घटना के संबंध में तत्काल थाना कुठला मे अज्ञात दो आरोपियो के विरूद्ध धारा 307.34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे द्वारा अलग अलग टीम गठित कर आरोपियों की तलाश पतासाजी की गई एवं घटना स्थल का मौके मे जाकर बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं आहत संजय पटेल की गाड़ी की तलाश ली गई जिसमे एक बैग पड़ा मिला जो बैग में मिले दस्तावेजो के आधार पर आरोपियो की पहचान (1) निर्भय लखेरा पिता विकास चंद लखेरा उम्र 20 वर्ष निवासी सीतापुर चित्रकूट चौकी सीतापुर थाना कोतवाली करबी (उ.प्र.) (2) बाल अपचारी निवासी सीतापुर थाना कोतवाली करबी (उ.प्र.) के रूप में की गई। दोनो आरोपियो को घटना के संबंध में पूछताछ की गई जिन्होने बताया कि हम लोग दिल्ली जा रहे थे जो ट्रेन छूट जाने के कारण हम अपने दोस्त से मिलने अजयगढ़ जा रहे थे जिसकी वजह से हमने मराजो चालक से रेल्वे स्टेशन कटनी से लिफ्ट ली और ड्रायवर के द्वारा किराये की बात को लेकर हमारे बीच झगड़ा हो गया जिससे हम लोगो ने अपने पास रखे चाकू से उसको घायल कर दिया और खेतो में छिप गये और पुलिस के आने पर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। आरोपी निर्भय के बताये अनुसार घटना स्थल के पास से ही घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया है।
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 25.09.2023 को डायल 100 में तैनात सउनि जगदीश तिवारी एवं आर कमलकांत यादव को सूचना मिलते ही इन लोगो ने घायल व्यक्ति को हो रही ब्लीडिंग को रोका और तुरंत ही जिला अस्पताल कटनी मे भर्ती किया डाक्टरो का कहना था कि यदि मौके पर ईलाज नही मिलता तो घायल की मृत्यु हो सकती थी। घटना के बाद मौके पर उपस्थित राहगीरों के बताये अनुसार आरोपियों की तलाश अंधेरे कीचड़ भरे खेतो में थाना प्रभारी अभिषेक चौबे, प्रआर 25 रामेश्वर सिंह, आर. 422 अभय यादव, आर. शिशिर पाण्डेय, एवं आर मनोज द्विवेदी, द्वारा की गई थी चार घंटे की सघन सर्चिग के बाद • अधेरे और कीचड़ का फायदा उठाकर आरोपी भाग खड़े हुए थे। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के निर्देशन में उनि विनोद सिंह, सउनि, जगदीश तिवारी, प्रआर. 25 रामेश्वर सिंह, आर. सतेन्द्र सिंह, कमलकांत यादव, अभय यादव, जयंत कोरी, शिशिर पाण्डेय, मनोज द्विवेदी एवं सायबर सेल प्रआर. प्रशांत विश्वकर्ता एवं आर. सतेन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही।