IND vs ENG: रांची टेस्ट से पहले इंग्लैंड टीम पर बुरी तरह भड़के एलिस्टेयर कुक, बोले- सबसे पहले बेयरस्टो को बाहर करो


Alastair Cook And Jonny Bairstow: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इंग्लैंड की टीम ने सीरीज के पहले मैच में 28 रनों से जीत दर्ज की, लेकिन इसके बाद दो टेस्ट में अंग्रेज बुरी तरह हारे. इंग्लैंड का बैजबॉल भी भारत में बुरी तरह फ्लॉप रहा है. इस बीच पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सर एलिस्टेयर कुक ने इंग्लिश टीम को खूब खरी-खोटी सुनाई है. साथ ही उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स को एक सलाह भी दी है. 

एलिस्टेयर कुक ने सीनियर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को टीम से बाहर करने की सलाह दी है. उन्होंने ‘टीएनटी स्पोर्ट’ से बातचीत में कहा, “मेरे हिसाब से जॉनी बेयरस्टो के लिए अभी तक भारत का दौरा काफी मुश्किल भरा रहा है. ऐसे में उन्हें बैटिंग लाइन-अप से बाहर करने का समय है. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वह दोबरा कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे, लेकिन अभी अच्छा यह होगा कि आप ऐसे खिलाड़ी को उतारें, जो इस सीरीज में अभी तक नहीं खेला हो.”

गौरतलब है कि जॉनी बेयरस्टो इस सीरीज में अभी तक बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. वह तीन टेस्ट की 6 पारियों में 0, 4, 25, 26, 37 और 10 रन ही बना सके हैं. इस सीरीज में बेयरस्टो ने अभी तक सिर्फ 17 की बैटिंग औसत से रन बनाए हैं. 

इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में देखना चाहते हैं कुक 

पूर्व दिग्गज ओपनर ने डैनियल लॉरेंस को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग की. उन्होंने कहा, “जब आप रन नहीं बना रहे होते हैं तो गेंदबाज आपके खिलाफ प्लान बनाकर आपके ऊपर हावी रहते हैं. इसलिए मैं कहूंगा कि बेयरस्टो की जगह लॉरेंस को मौका मिले.” 

चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला किया है. कुक का मानना है कि इंग्लैंड को भी मार्क वुड और जेम्स एंडरसन और रेस्ट देना चाहिए. दोनों ने दो-दो टेस्ट खेल लिए हैं. वहीं टीम में गस एटकिंसन और ओली रॉबिन्सन के विकल्प भी मौजूद हैं. 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *