Punjab Congress MLA Car Hit Scooter: पंजाब के एक कांग्रेस विधायक की कार के चपेट में आने से 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। ये घटना मंगलवार को जालंधर-नवाशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जसोमाजरा गांव के पास हुई है। पास में लगे सीसीटीवी में ये सारी घटना कैद हो गई है।
कांग्रेस विधायक की कार से एक्सीडेंट
जानकारी के अनुसार, घटना में शामिल होने वाली कार शाहकोट से कांग्रेस विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया की बताई जा रही हैं। घटनाक्रम के अनुसार जालंधर-नवाशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर विधायक की कार ने एक स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे एक 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान एसबीएस नगर के गांव थिंडा के राम किशन (80) के रूप में की हुई है। वहीं, स्कूटर पर दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: शर्मनाक हरकत! लड़की को अकेला देख नियत डोली, दबोच कर हवस मिटाई और भाग गया
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
इस घटना को लेकर पुलिस उपाधीक्षक सरवन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे सीसीटीवी में ये सारी घटना रिकॉर्ड हो गई है। वीडियो में राम किशन स्कूटर चलते हुए NH पार करने की कोशिश करते दिखाई दे रहा है। उसी वक्त उनका स्कूटर का बैलेंस बिगड़ गया और इतने में सामने से विधायक की कार आ गई जिससे स्कूटर की टक्कर हो गई।
डॉक्टर ने किया मृत घोषित
सरवन सिंह ने आगे बताया कि वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक लाडी शेरोवालिया के ड्राइवर ने टक्कर को रोकने की कोशिश की, लेकिन राम किशन अपने स्कूटर पर ब्रेक नहीं लगा पाया और हादसा हो गया। हादसे के बाद विधायक अपनी कार से बाहर निकले और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने राम किशन मृत घोषित कर दिया है। वहीं, दूसरे घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जालंधर रेफर कर दिया गया है।
मामला दर्ज
डीएसपी ने कहा कि पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC) की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।