India Playing 11 For 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला कल यानी शुक्रवार, 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने वर्कलोड को देखते हुए इस मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम (रेस्ट) देने का फैसला किया है. वहीं केएल राहुल पूरी तरह फिट नहीं होने की वजह से पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में जानिए चौथे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का टॉप तीन में खेलना कंफर्म है. वहीं चार नंबर पर रजत पाटीदार खेलेंगे या नहीं इसे लेकर संशय बना हुआ है. रजत दूसरे और तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, लेकिन वह चारों पारियों में फ्लॉप रहे. ऐसे में उनकी जगह चार नंबर पर अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है. अक्षर बैटिंग के साथ-साथ चौथे स्पिनर की भूमिका भी अदा कर सकते हैं.
इसके बाद सरफराज खान का पांच नंबर पर खेलना तय है. सरफराज ने तीसरे टेस्ट में डेब्यू किया और दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ सभी दिग्गजों को प्रभावित किया. वहीं छह नंबर पर रवींद्र जडेजा और सात नंबर पर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल का खेलना भी तय है.
गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह रांची टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में उनकी जगह किसे मौका मिलता है, यह देखने वाली बात होगी. हालांकि, माना जा रहा है कि आकाश दीप या मुकेश कुमार में से कोई इनकी जगह ले सकता है. हालांकि, एक विकल्प यह भी है कि रजत पाटीदार को एक और मौका दिया जाए और बुमराह की जगह अक्षर पटेल की वापसी हो जाए, लेकिन ऐसी स्थिति में भारतीय टीम सिर्फ एक तेज गेंदबाज के साथ उतरेगी.
चौथे टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अक्षर पटेल/ रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप/मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़ें-
Yashasvi Jaiswal: कभी टेंट में रहने वाले यशस्वी जायसवाल ने मुंबई में खरीदा करोड़ों का लग्जरी फ्लैट, कीमत जान उड़ जाएंगे होश