Raigarh Accident News: चक्रपथ पार करते उफनते केलो नदी में बही कार, महिला ने कूद कर बचाई जान – Car washed away in swollen Kelo river while crossing cycle path woman saved her life by jumping


वर्षा से चक्र पर डूब जाता है और आवागमन बंद कर यातायात पुलिस द्वारा नदी के दोनों हिस्से में बैरिकेड लगाकर उसे प्रतिबंधित कर दिया जाता है।

Publish Date: Tue, 03 Oct 2023 11:16 PM (IST)

Updated Date: Tue, 03 Oct 2023 11:16 PM (IST)

Raigarh Accident News: चक्रपथ पार करते उफनते  केलो नदी में बही कार, महिला ने कूद कर बचाई जान

Raigarh Accident News: रायगढ़। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की शाम करीब 7 साढ़े सात बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सफेद रंग की कार सिग्नल चौक से कलेक्ट्रेट की ओर जाने के लिए केलो पुल के नीचे चक्रपथ से गुजर रही थी। चूंकि चक्रपथ में बरसात के कारण केलो नदी का पानी भरा हुआ था उसके बावजूद कार चालक ने पार करने की कोशिश की लेकिन नदी में पानी का बहाव काफी तेज होने के कारण कार पानी में फंसकर नदी में बहने लगा। जिसमे सवार महिला ने जैसे तैसे कर कार से निकलकर तैरकर किनारे तक आई और जान बचाने में सफल हो पाई।

प्रत्यक्षदर्शियों के बताएं अनुसार कार में तीन लोग सवार थे। जब कार नदी में बह रही थी तो दरवाजा खोलकर एक महिला नदी में कूदी और बाहर आने का प्रयास करने लगी तो कुछ लोगों ने उसे बचाया जबकि कार में सवार अन्य लोग कार में ही फंसकर कार समेत नदी में बह गए। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद महिला बदहवाश हालत में वहां से निकल गई। वही इस घटना की लाइव वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो गया। शहर वासियों को इसकी भनक लगते ही बड़ी संख्या में लोगो का हुजूम एकत्रित हो गया। सड़के भीड़ के चलते एवं एक मात्र सड़क एक छोर से दूसरे छोर को जोड़ने वाला मार्ग होंने के कारण पूरी तरह से जाम हो गया। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी तो मौके पर चक्रधर नगर पुलिस टीम के साथ एसडीओपी आए। ततपश्चात संवेदनशील प्रकरण होने के चलते पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार भी मौके पर पहुचे।इस बीच कार सवार लोगो की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की गोताखोरों टीम भी आ गई और वे भी बिना समय गवांए खोजबीन मे जुट गई। विदित हो कि हल्की बारिश में भी चक्र पर डूब जाता है। ऐसे में आवागमन बंद करने व सुरक्षागत कारणों से यातायात पुलिस द्वारा नदी के दोनों हिस्से चक्र पथ के दोनों छोर में बैरिकेड लगाकर उसे प्रतिबंधित कर दिया जाता है किंतु कुछ लापरवाह लोग बाइक, कार,बस को पार कराने बैरिकेड को हटाते है और आनाजाना करते हैं। जिसका परिणाम उक्त घटना के रूप में आया है। बहरहाल ख़बर लिखे जाने तक पुलिस और एनडीआरएफ की टीम के द्वारा अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

रेस्कयू रुकने से सामाजिक संगठन युवा कर रही है विरोध

कार में सवार लापता लोगों की खोजबीन के लिए उफनते केलो नदी में गोताखोरों की टीम नदी पर रेस्क्यू कर रही थी। लेकिन दो ढाई घंटे तक गोताखोरों की टीम ने खाक छाना परंतु कार व उसमें सवार लापता लोगों कुछ पता नही चला। वहीं रात्रि एवं नदी का तेज बहाव होने के चलते गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू अभियान को रोक दिए। इन परिस्थितियों के बाद शहर के सामाजिक संगठन युवा संकल्प के सदस्यों ने मोर्चा खोलते हुए पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन की थानापूर्ति कार्रवाई को लेकर मौके पर नारेबाजी कर रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *