700 करोड़ कमाने वाली Salaar बनी ‘फिल्म ऑफ द ईयर’, 6 साल बाद चमकी प्रभास की किस्मत


नई दिल्लीः प्रभास स्टारर ‘सालार पार्ट 1: सीजफायर’ (Salaar Part 1: Ceasefire) ने हाल ही में दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Dadasaheb Phalke International Film Festival) (DPIFF) पुरस्कार समारोह 2024 में ‘फिल्म ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार जीता है. इस बारे में 21 फरवरी को DPIFF और ‘सालार’ के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज ने खिताब जीते जाने के बारे में जानकारी दी है. पोस्ट में लिखा है, ‘सलार: पार्ट 1 – सीजफायर ने डीपीआईएफएफ 2024 में प्रतिष्ठित फिल्म ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता! एक सिनेमैटिक मास्टरपीस फिल्म है और इसकी शानदार स्टोरीलाइन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है और अब इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है. इस एपिक स्टोरी के पीछे की दूरदर्शी टीम को बधाई. कल्पना से सिल्वर स्क्रीन तक की आपकी यात्रा ने एक नया मानक स्थापित किया है.’

ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ’ फ्रेंचाइजी के मशहूर प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फिल्म में श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू और श्रीया रेड्डी जैसे कलाकार शामिल हैं. 22 दिसंबर, 2023 को रिलीज हुई ‘सलार’ ने दुनिया भर में 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया और प्रभास की वापसी के लिए इसकी प्रशंसा की गई. . इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था और रिलीज के साथ ही इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया था. प्रभास की फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला और ये प्यार इस कदर था कि ‘सलार’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में तहलका मचा दिया. sacnilk के मुताबिक, पहले दिन इस फिल्म ने हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलायलम भाषाओं में जहां कुल 90.7 करोड़ की कमाई की थी, वहीं दूसरे दिन भी इसका जलवा बरकरार रहा.

गौरतलब है कि प्रभास की पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थीं, लेकिन साल 2023 को अलविदा कहने से पहले उन्होंने इस बार बॉक्स ऑफिस पर कब्जा ही कर लिया है. बता दें, ‘सलार’ एक तेलुगू भाषा की एक्शन फिल्म है, जिसे हिंदी सहित अन्य 5 भाषाओं में एक साथ रिलीज किया गया है. फिल्म की कहानी खानसार के लिए राजनीतिक लड़ाई और देवरथ और वरदा राजा मन्नार की दोस्ती की गाथा के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म का सीक्वल ‘सालार पार्ट 2: शौर्यंगा पर्वम’ (Shouryanga Parvam) होगा.

Tags: Bollywood celebrities, Dadasaheb phalke award, Prabhas, South cinema News


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *