बेन स्टोक्स और मार्क वुड
– फोटो : BCCI
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार से रांची में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं। टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। ऐसे में इंग्लैंड को सीरीज गंवाने का डर है और वह अगले टेस्ट में ड्रॉ या जीत से ही वापसी कर सकते हैं। इस सीरीज में पिच को लेकर भी काफी बातें हो रही हैं। हैदराबाद में पहले टेस्ट में स्पिन पिच बनाई गई थी, लेकिन भारत अपनी ही जाल में फंस गया था और इंग्लैंड की टीम यह मैच जीत गई थी। वहीं, विशाखापत्तनम और राजकोट में सपाट पिच पर भारतीय टीम ने इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराया। अब रांची में पिच को लेकर कप्तान बेन स्टोक्स ने इस चर्चा को एक नया मोड़ दे दिया है। स्टोक्स ने कहा है कि उन्होंने इससे पहले कभी रांची की पिच जैसी कोई पिच नहीं देखी है।