खरड़। स्कूटी पर ड्यूटी से घर लौट रही एक महिला को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई और जीएमसीएच-32 चंडीगढ़ में उसका इलाज चल रहा है। जबकि आरोपी कार चालक सुरेश कुमार निवासी सौदागरां मोहल्ला, कुरुक्षेत्र, हरियाणा मौके से फरार हो गया। इस मामले में सिटी खरड़ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत में गुरदेव सिंह निवासी खरड़ ने बताया कि जब वह सात सितंबर की शाम मोटरसाइकिल पर चंडीगढ़ से अपने घर की ओर जा रहे थे तो तभी उन्हें उनकी बहू रूपइंद्र कौर स्कूटी पर ड्यूटी से घर की ओर जाती दिखाई दी। इसके बाद वह भी बहू के साथ उसके पीछे घर की ओर जा रहे थे। जब वह साढ़े पांच बजे अमायरा ग्रीन के पास पहुंचे तो उनकी बहू ने मेन रोड से अमायरा ग्रीन की ओर जाने के लिए स्कूटी मोड़ी तो तभी कुराली की ओर से एक तेज रफ्तार कार ने बहू की स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों की भीड़ देखकर कार चालक वहां से फरार हो गया। इसके बाद उन्होंने राहगीरों की मदद से बहू को फेज-6 के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए जीएमसीएच-32 चंडीगढ़ में रेफर कर दिया। यहां पर उसके सिर पर ज्यादा चोट लगने के कारण सर्जरी की गई है। वहीं, उक्त आरोपी के साथ राजीनामे की बात चल रही थी, लेकिन कोई हल नहीं निकलने पर केस दर्ज करवाया है।