महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत
– फोटो : IPL/BCCI
विस्तार
आईपीएल के 17वें सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है। गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 22 मार्च को होने वाले उद्घाटन मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलेगी। यह मैच उसके होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। देश में होने वाले आम चुनावों के कारण अभी सिर्फ 17 दिन का शेड्यूल सामने आया है। इस दौरान कुल 21 मैच खेले जाएंगे। दिल्ली कैपिटल्स की टीम के पांच मैचों का कार्यक्रम जारी हुआ है।
दिल्ली की टीम इस दौरान दो घरेलू मैच खेलेगी। हालांकि, उसके ये दो घरेलू मुकाबले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में नहीं होंगे। फ्रेंचाइजी ने अपना दूसरा ‘होमग्राउंड’ विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम को चुना है। बीसीसीआई ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में इसके पीछे के कारणों को नहीं बताया। उसने सिर्फ बताया कि फ्रेंचाइजी ने इसकी मांग की थी।