यशस्वी और विनोद कांबली में गजब की समानता, पर 2 दोहरे शतक के बाद भी रिकॉर्ड से दूर हैं जायसवाल


नई दिल्ली. यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर की जिस अंदाज में शुरुआत की है, वह विनोद कांबली की याद दिलाती है. विनोद कांबली आज भले ही गर्त में हों, लेकिन करियर की शुरुआत में यशस्वी की तरह वह सातवें आसमान पर थे. कांबली ने लगातार दो दोहरे शतक के बाद अगली दो पारियों में भी शतक जमाए थे. उन्होंने महज 14 पारियों में 1000 रन पूरे कर लिए थे, जो आज भी भारतीय बैटर्स में सबसे कम है. यशस्वी जायसवाल भी लगातार दो शतक लगा चुके हैं. आज 23 फरवरी से शुरू हो रहे भारत- इंग्लैंड चौथे टेस्ट में जब यशस्वी बैटिंग करने उतरेंगे तो वह उनकी 14वीं पारी होगी. अगर वे 139 रन बनाते हैं, तो उनके 1000 रन पूरे हो जाएंगे. यानी वे 14वीं पारी में विनोद कांबली के भारतीय रिकॉर्ड की बराबर करते हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यशस्वी अपने मुंबइया सीनियर कांबली की तरह दो दोहरे शतक के बाद लगातार दो शतक लगा पाते हैं.

यशस्वी जायसवाल की विनोद कांबली (Vinod Kambli) के करियर में गजब की समानताएं हैं. 22 साल के यशस्वी जायसवाल ने अपने शुरुआती 7 टेस्ट मैच के बाद 71.75 की औसत से 861 रन बनाए हैं. इनमें दो दोहरे शतक शामिल हैं. विनोद कांबली ने अपने पहले 7 टेस्ट मैच के बाद 113.28 की औसत से 793 रन बनाए थे. इनमें दो दोहरे शतक शामिल थे.

इंग्लैंड के खिलाफ धमाल मचा रहे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) भी घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं. विनोद कांबली की घरेलू टीम भी मुंबई ही थी. दोनों ने ही अपना टेस्ट करियर 21 साल की उम्र में शुरू किया.

यशस्वी जायसवाल ने पहला दोहरा शतक इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England) लगाया. विनोद कांबली ने भी पहली डबल सेंचुरी इंग्लिश टीम के खिलाफ लगाई थी.

यशस्वी जायसवाल और विनोद कांबली दोनों ही लेफ्ट हैंडर बैटर हैं और टॉप ऑर्ड में बैटिंग करते हैं. यशस्वी ओपनर हैं, जबकि विनोद कांबली ने नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए दोहरे शतक लगाए थे.

यशस्वी जायसवाल और विनोद कांबली का फैमिली बैकग्राउंड भी लगभग एक जैसा है. दोनों ने ही बेहद गरीबी से निकलकर क्रिकेट वर्ल्ड में जगह बनाई थी.

विनोद कांबली ने अपनी 14वीं टेस्ट पारी में 1000 रन पूरे कर लिए थे. यशस्वी जायसवाल के पास भी 14वीं पारी में हजार रन पूरे करने का मौका है. इसके लिए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट में कम से कम 139 रन बनाने होंगे.

Tags: India Vs England, Vinod Kambli, Yashasvi Jaiswal


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *