(कर्ण, ग्वालियर) मध्य प्रदेश के ग्वालियर में फूड पॉयजनिंग का प्रकोप सामने आया है। यहां पर 100 से अधिक स्टूडेंट्स को बीमार होने के बाद अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मामला सामने आने के बाद प्रशासन और पुलिस ने एशिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पर रेड की है। एसडीएम के नेतृत्व में आई टीम फूड की जांच कर रही है। मेस में आलाधिकारी जांच में जुटे हुए हैं। बच्चों को अचानक पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई थी। जिसके बाद हालत बिगड़ती देख इनको अस्पताल में दाखिल करवाया गया। कॉलेज परिसर में हड़कंप मचने के बाद मौके पर वीसी और हॉस्टल वार्डन भी पहुंच गए। जो बच्चे बीमार हैं, उनमें कई छात्राएं भी शामिल हैं। 12 से अधिक बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें-Bollywood Actress हादसे का शिकार, डंपर से टकराईं फेरारी-लेंबोर्गिनी कारें; पति-पत्नी की मौत
सामने आया है कि मेस में रात को मटर पनीर की सब्जी बनाई गई थी। आशंका है कि खराब पनीर के कारण ही बच्चों की हालत बिगड़ी है। लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान को देशभर में शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा नाम माना जाता है। जब बच्चों में बेचैनी के लक्षण दिखे, तो पहले यहां के हेल्थ सेंटर में चेकअप किया गया। लेकिन जब बच्चों की तबियत और बिगड़ी, इसके बाद सभी को हॉस्पिटल ले जाया गया। बच्चे दर्द से कराहते दिखे। कुछ बच्चे रोते हुए परिजनों को याद कर रहे थे। बच्चों का इलाज के लिए अस्पताल की दूसरी मंजिल पर एडमिट किया गया है। जिसके लिए उनको स्ट्रेचर पर ले जाया गया।
हमारा ध्यान बच्चों के इलाज पर-अमित
डॉक्टरों की ओर से बच्चों के इलाज में विशेष निगरानी बरती जा रही है। इस मामले में अभी एलएनईपीई संस्थान के अधिकारियों की ओर से कुछ नहीं कहा गया है। अफसरों का कहना है कि उनका ध्यान बच्चों के इलाज पर है। फूड पॉइजनिंग की जांच की जाएगी। एलएनआईपीई के रजिस्ट्रार अमित यादव ने कहा कि बच्चों का इलाज चल रहा है। फूड के सैंपल लेने के बाद जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी।