हाइलाइट्स
ध्रुव जुरेल रांची टेस्ट की पहली पारी में शतक चूक गए
जुरेल को शतक चूकने का कोई मलाल नहीं है
भारतीय टीम को चौथे दिन जीत के लिए चाहिए 152 रन
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने रांची टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट करियर की पहली हाफ सेंचुरी जड़ने के बाद अनोखे तरीके से इसे सेलिब्रेट किया. जुरेल ने सैल्यूट के जरिए अर्धशतक का जश्न मनाया. 23 साल के जुरेल ने राजकोट में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के जरिए अपना टेस्ट डेब्यू किया. राजकोट में जुरेल अर्धशतक से चूक गए थे लेकिन रांची में उन्होंने जो बेशकीमती पारर खेली उसकी सभी ओर प्रशंसा हो रही है. जुरेल ने हालांकि बाद में बताया कि उन्होंने अर्धशतक जड़ने के बाद क्यों सेल्यूट के जरिए सेलिब्रेशन किया.
दाएं हाथ के विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने रांची टेस्ट मैच की पहली पारी में 149 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 90 रन बनाए. बेशक जुरेल शतक से चूक गए लेकिन उन्हें इसका थोड़ा भी गम नहीं है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ध्रुव जुरेल ने संवाददाताओं से कहा, ‘ सच बोलूं तो मुझे शतक चूकने का गम नहीं है. मेरी यह पहली टेस्ट सीरीज है. देश के लिए टेस्ट खेलना मेरा सपना था. इस ट्रॉफी को उठाना सपना है.’
हरमनप्रीत कौर ने छक्का जड़कर MI को दिलाई लगातार दूसरी जीत, मुंबई इंडियंस टॉप पर बरकरार
ध्रुव जुरेल ने बैटिंग और कीपिंग में किया प्रभावित
ध्रुव जुरेल को केएस भरत की जगह इस सीरीज में मौका दिया गया है. भरत को मौजूदा सीरीज के 2 टेस्ट मैचों में मौका दिया गया था लेकिन वह ना तो बल्लेबाजी और ना ही विकेटकीपिंग में छाप छोड़ सके. लेकिन ध्रुव जुरेल ने अभी तक जो अपनी विकेटकीपिंग और बैटिंग में कमाल किया है उससे उन्होंने सभी को प्रभावित किया है. जुरेल की बैटिंग और कीपिंग को दखेकर दिग्गज सुनील गावस्कर ने यहां तक कह डाला है कि भारत में दूसरा महेंद्र सिंह धोनी तैयार हो रहा है.
‘पिता के लिए सेल्यूट सेलिब्रेशन था’
ध्रुव जुरेल के पिता कारगिल युद्ध के योद्धा थे. ऐसे में अनुशासन इस खिलाड़ी में कूट कूटकर भरा हुआ है. यह पूछने पर कि आपने अर्धशतक जड़ने के बाद सेल्यूट सेलिब्रेशन क्यों किया? इसपर ध्रुव जुरेल ने कहा, ‘मेरे पिता ने एक दिन पहले कहा था कि सेल्यूट तो दिखा दे. इसलिए मेरा सेलिब्रेशन उन्हीं के लिए था.’ जुरेल ने रांची टेस्ट मैच में कुलदीप यादव के साथ मिलकर 76 रन की साझेदारी निभाई.
भारत को चौथे दिन जीत के लिए चाहिए 152 रन
भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी के 353 रन के जवाब में 307 रन बनाए. इंग्लैंड को पहली पारी में 45 रन की बढ़त मिली. लेकिन इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में मेहमानों को 145 रन पर ढेर कर दिया. टीम इंडिया को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य मिला है जो उसने तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लि हैं और अब उसे जीत के लिए 152 रन की जरूरत है.
.
Tags: IND vs ENG, India Vs England, Indian Cricket Team, Team india
FIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 06:01 IST