हाइलाइट्स
जब अंतरिक्षयात्री वापस लौटते हैं तो उन्हें खाने को सीधे कुछ भी नहीं दिया जाता.
अंतरिक्षयात्री वापस आते ही कुछ मनपसंद खाना चाहते हैं लेकिन उन्हें वो नहीं मिलता.
आखिर वो कौन सी चीजें हैं जो पृथ्वी लौटने पर उन्हें पहले कुछ दिन खाने को दी जाती हैं.
When astronaut returns he is not given traditional food for several days: ये जानने लायक बात है कि अंतरिक्ष यात्री जब स्पेस में रहते हैं तो क्या खाते हैं? और जब वो पृथ्वी पर लौटते हैं तो कुछ दिनों तक उन्हें खाने में क्या दिया जाता है? क्योंकि पृथ्वी पर आने के वाद वो कुछ दिनों तक सीधे भोजन नहीं कर सकते.
कभी सोचा है कि किस तरह अंतरिक्ष यात्री वहां महीनों रहते हैं. इस दौरान वो किस तरह सोते और खाते-पीते हैं. आप जिस तरह धरती पर आराम से सोते हैं और खाना गरम करके तरह-तरह के व्यंजनों का स्वाद लेते हैं, वैसा कुछ भी स्पेस स्टेशन में नहीं होता. सबसे हैरान करने वाली बात ये भी है कि स्पेस में पानी इतना दुर्लभ होता है कि उन्हें खुद का रिसाइकल किया हुआ मूत्र पीना होता है.
ये सब बातें हम बाद में बताएंगे. पहले ये बताते हैं कि अंतरिक्ष यात्री जब स्पेस में समय बिताकर वापस आते हैं तो उन्हें खानपान में क्या समस्या होती है. उन्हें मन मारकर वो चीजें खानी होती हैं, जो उनके लिए पृथ्वी पर शुरुआती कुछ दिनों के लिए सही मानी जाती हैं. बेशक उनका पृथ्वी पर लौटने के बाद पिज्जा या बर्गर खाने का मन करे लेकिन वो उन्हें नहीं मिल सकता.
कुछ दिनों तक नहीं खा सकते मनचाही चीजें
शुरुआती कुछ दिनों के लिए उन्हें स्ट्रिक्ट डायट का पालन करना होता है ताकि उनका शरीर और पेट पृथ्वी का अभ्यस्त हो जाए. अंतरिक्ष में तो उन्हें कुछ महीनों तक सूखा और फ्रीज में रखा खाना ही मिलता है. बहुत ज्यादा पानी भी वह नहीं पी पाते हैं. जब वो लौटते हैं तो वो उन सारी चीजों को खाना चाहते हैं जो उन्हें अच्छी लगती हैं, लेकिन उन्हें मिलती नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- गामा पहलवान से क्या है नवाज शरीफ की बेटी मरियम का रिश्ता, जो बनेंगी पाकिस्तान में पहली महिला सीएम
पहले नींबू पानी
लौटने के बाद पहले उन्हें कई मेडिकल टेस्ट से गुजरना होता है. पहले तो उन्हें डॉक्टर केवल लेमन जूस के साथ पानी ही देते हैं. लेकिन कुछ समय बाद खाने की दूसरी चीजें उनके लिए शुरू होती हैं. आइए जानते हैं कि उन्हें खाने के लिए सबसे पहले क्या मिलता है.
उसके बाद मिलते हैं ताजे सेब
अंतरिक्ष यात्रियों को आमतौर पर खाने के लिए सबसे पहले ताजे सेब मिलते हैं. सेब इसलिए क्योंकि उनका इम्यून सिस्टम कमजोर हो चुका है. इसलिए उन्हें वही खाने को मिलता है, जो आसानी से पच सके और हेल्थ के लिए बेहतर हो. जिसको वो हाथ में पकड़कर खा सकें. इसके बाद फिर भुना गोश्त शुरू होता है.
कुछ दूसरे फल भी मिल सकते हैं
वैसे कुछ अंतरिक्षयात्री सेब की बजाए आम और दूसरे फ्रूट खाने को भी कहते हैं. कुछ खरबूजा भी पसंद करते हैं. ये उन्हें खाने को मिल जाता है. लेकिन शुरुआती दिनों में उनका खाना काफी पाबंदी वाला होता है. कुछ हर्बल या ग्रीन टी जैसी चीज भी पीने की उन्हें इजाजत मिल जाती है. इसके बाद वह चावल के कुछ व्यंजन भी खा सकते हैं. धीरे धीरे फिर वो अपने पृथ्वी के मनपसंद खाने तक आ जाते हैं. रूसी साइट रसिया बियांड ने इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें- पटियाला पैग क्यों होता है इतना बड़ा? क्या है पंजाब के महाराजा के साथ इसका कनेक्शन
अंतरिक्ष में पीना होता है रिसाइकल मूत्र
यूनिवर्सल टुडे के अनुसार, बेशक आपको विचित्र लगे कि अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन पर ठहरने के दौरान मूत्र से लेकर हर तरह के इस्तेमाल पानी को रिसाइकल करके फिर पीने लायक बनाया जाता है. एक बार इस्तेमाल हो चुका पानी खास नलियों के जरिए रिसाइकिलिंग मशीनों के पास पहुंचता है. रिसाकल होकर इसका फिर इस्तेमाल होता है, ये पिया भी जा सकता है.
वर्ष 2009 में नासा ने स्पेस सेंटर में वाटर रिकवरी सिस्टम लगाया. तब से एस्ट्रोनॉट्स अपने ही मूत्र रिसाइकल किए जाने के बाद पीते रहे हैं. उन्हें इसमें कोई दिक्कत भी नहीं होती है क्योंकि ये रिसाइकल करने के बाद एकदम शुरू और बेहतर हो जाता है.
ज्यादा पानी धरती से जा नहीं पाता
धरती से स्पेस स्टेशन तक पानी ले जाना बहुत महंगा और मुश्किल है. ऐसा नहीं है कि धरती से वहां तक पानी ले जाया नही जाता, लेकिन वो एक सीमित मात्रा में ही होता है. चूंकि अंतरिक्षयात्रियों को कहीं बाहर से और कोई पानी नहीं मिलता है. इसलिए उन्हें रिसाकल वाटर को ही बार-बार इस्तेमाल में लाना होता है, वो इसको पीते भी हैं.
क्या होता है ब्रेकफास्ट और खाना
अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन में रहने के दौरान सुबह ब्रेकफास्ट को खास तरह के स्टैंड्स से निकालकर खाना होता है, इसमें अंडे, मीट सब्जियां, ब्रेड, स्नैक्स जैसी सभी वैराइटी मिलेगी. आमतौर पर ये खाना नासा खुद तैयार कराती है. इन्हें गर्म करने के लिए माइक्रोवेव ओवन होते हैं. यहां सब कुछ डिहाइड्रेटेड और पैक्ड होता है. स्पेस स्टेशन में खाना पर्याप्त होता है. महीनों चलता है, और वो खराब नहीं होता.
.
Tags: Food, Food diet, Nasa, Science facts, Space news, Space Science
FIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 09:53 IST