नारनौल41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा के नारनौल में फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने आज निजामपुर रोड पर बाल भवन के सामने स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में एक सरसों के तेल पैकिंग गोदाम पर छापेमारी की। वहां से सरसों के तेल के सैंपल लिए। सैंपलों को जांच के लिए लैब में भेजा गया है। गोदाम में करीब साढ़े तीन हजार लीटर सरसों का तेल मिला।
जिला फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉक्टर दीपक चौधरी ने बताया कि निजामपुर रोड पर इंडस्ट्रियल एरिया में एक तेल कंपनी का पैकिंग गोदाम है। यहां पर 2, 5, 10 और 15 लीटर सरसों के तेल की पैकिंग होती है। उन्होंने बताया कि इस कंपनी के तेल में मिलावट की सूचना मिल रही थी। जिसके चलते आज शाम उन्होंने यहां पर छापेमारी की।
गोदाम मालिक को बुलाकर लिए सैंपल
इस दौरान उनको विभिन्न पैकिंग में सरसों का तेल पैक करते हुए लोग मिले। गोदाम में करीब साढ़े तीन हजार लीटर तेल भी मिला। जिस पर उन्होंने गोदाम के मालिक को बुलाकर तेल के सैंपल लिए हैं। उन्होंने बताया की इन सैंपल की लैब में जांच की जाएगी, अगर सैंपल में गड़बड़ी आती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।