IND vs ENG: सुरक्षित हाथों में भारत का भविष्य, रांची टेस्ट में इन युवाओं ने बजाया अपने नाम का डंका


रांची: 23 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच शुरू हुआ था। इस मैच में भारत के युवाओं ने तहलका मचा दिया। दरअसल, एक समय था जब टीम इंडिया के हाथ से मैच निकलता दिख रहा था। लेकिन फिर युवा खिलाड़ियों के जज्बे ने भारत को मैच में बनाए रखा और टीम को मैच भी जिताया। रोहित सेना रांची टेस्ट में 5 विकेट से जीतने में सफल रही। हालांकि इस मैच में भारत के 4 युवा खिलाड़ियों ने काफी ज्यादा प्रभावित किया। उनके दम पर भारत यह टेस्ट मैच जीतने में कामियाब हो पाया। इनको देखकर लगता है कि भारत का फ्यूचर सुरक्षित हाथों में है। आइये इन प्लेयर्स के बारे में जानते हैं।

1) ध्रुव जुरेल

भारत के लिए दूसरा टेस्ट खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अपनी बैटिंग से सबको काफी प्रभावित किया। उन्होंने पहली पारी में 149 बॉल में 90 रन की अहम पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। अगर जुरेल यह इनिंग नहीं खेलते तो भारत पहले ही मैच हार जाता। इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने नाबाद 39 रन बनाए और टीम को मैच जिताकर ही वापस पविलियन लौटे।

2) शुभमन गिल

भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी अपने बल्ले से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। वह एक बार फिर फॉर्म में आ गए। उन्होंने पहली पारी में 38 तो दूसरी पारी में नाबाद 52 रन की मैच विनिंग इनिंग खेली। उन्होंने दूसरी पारी में 2 छक्के लगाए थे।

ध्रुव जुरेल के 90 रन ने कर दिया बैजबॉल का खेल खराब, सीरीज हारने की कगार पर इंग्लैंड

3) यशस्वी जायसवाल

प्रचंड फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल का बल्ला रांची टेस्ट में भी जमकर बोला। उन्होंने पहली पारी में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 192 रन के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई। जायसवाल ने 5 चौकों की मदद से 37 रन बनाए।

4) आकाश दीप

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रांची टेस्ट में डेब्यू कर रहे आकाश दीप ने भी काफी ज्यादा प्रभावित किया। उन्हें दूसरी पारी में तो गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला। लेकिन पहली पारी में आकाश ने अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी से तहलका मचा दिया। आकाश ने अकेले ही इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर की धज्जियां उड़ा दी थी। उन्होंने जैक क्राउली, बेन डकेट और ओली पोप का शिकार किया था। आकाश दीप ने पहली इनिंग में 19 ओवर डाले जिसमें उन्होंने 83 रन देकर 3 विकेट लिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *