IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत से गदगद हुए विराट कोहली, युवा टीम के लिए कही दिल जीत लेने वाली बात


IND vs ENG 4th Test Virat Kohli Social Media Post After India's Series Win Over England Is Viral

विराट कोहली
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा की टीम की ऐतिहासिक सीरीज जीत के बाद अपनी खुशी जाहिर की है। भारत ने सोमवार को रांची में चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। कोहली इस टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। वह हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेटे अकाय को जन्म दिया है। टीम इंडिया की जीत के तुरंत बाद ही कोहली ने सोशल मीडिया पर खास संदेश पोस्ट किया।

कोहली ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ”हां, हमारी युवा टीम द्वारा अभूतपूर्व सीरीज जीत। खिलाड़ियों ने धैर्य, दृढ़ संकल्प और लचीलापन दिखाया।” भारत के सामने इंग्लैंड का ‘बैजबॉल’ फेल हो गया। कोच ब्रैंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स की जोड़ी पहली बार कोई टेस्ट सीरीज हारी है। भरात ने अपने घरेलू जमीन पर लगातार 17वीं सीरीज में जीत हासिल की।”

 

भारत पांच विकेट से जीता

टॉस जीतकर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 307 रन पर समाप्त हुई थी। इसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 145 रन पर सिमट गई और भारत को 192 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में भारत ने पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच चौथे दिन ही समाप्त हो गया।

जुरेल और गिल ने दिलाई जीत

भारत के लिए ध्रुव जुरेल और शुभमन गिल ने छठे विकेट के लिए नाबाद 72 रन की साझेदारी निभाई। जुरेल के बल्ले से विनिंग रन निकले। उन्होंने दो रन लेकर मैच में जीत दिलाई। जुरेल 39 रन और शुभमन 52 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा 55 रन की पारी खेली।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *