मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में टेक्नोलॉजी कंपनियां अपने लेटेस्ट इनोवेशन को शोकेस कर रही हैं। इनफिनिक्स ने CoolMax नाम से एक नया कूलिंग कॉन्सेप्ट पेश किया है। CoolMax चिपसेट का टेम्प्रेचर 10 डिग्री सेल्सियस तक कम करने की खूबी के साथ आता है। वहीं मोटोरोला ने कलाई पर बांधे जाने वाला फोन की झलक दिखाई है। भविष्य की टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्टफोन यूज करने का तरीका बदलने जा रहा है।