-युवक से लूटी गई कार व प्लैटिनम रिंग बरामद
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। सेक्टर-65 थाना क्षेत्र में युवक को गोली मारकर गाड़ी लूटने के मामले में सीआईए सेक्टर-40 की टीम ने 24 घंटे के भीतर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी गई कार व प्लैटिनम रिंग बरामद कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले में फरार अन्य आरोपी की तलाश में जुटी है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर-65 थाना पुलिस को दी शिकायत में एक युवक ने बताया कि बीती रात को वह सेक्टर-59 स्थित एक कैफे के निकट से जा रहा था। उसी समय दो युवकों ने उसे रोका और गन प्वाइंट पर लेकर लूटपाट करने लगे। युवक के विरोध करने पर एक आरोपी ने फायर कर दिया। गोली युवक के हाथ में लगी लेकिन इसके बावजूद भी उसने विरोध जारी रखा। इस बीच दूसरे आरोपी ने भी फायर कर दिया। इस बार गोली युवक के चेहरे को छूते हुए निकल गई जिसके बाद आरोपी युवक से मारुति बलेनो, मोबाइल फोन, पर्स व रिंग आदि लूटकर फरार हो गए।
घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई। सीआईए सेक्टर 40 के प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार की टीम ने कार्रवाई करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को कुछ ही घंटों के बाद झज्जर गांव काहडी से काबू कर लिया। आरोपी की पहचान यूपी गाजियाबाद के गांव गनोली निवासी डिप्टी उर्फ आशु के रूप में हुई। मामले में दूसरा आरोपी यूपी गाजियाबाद के ही गांव गनोली निवासी अशोक अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है।