मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई: दो दुकानों से सैंपल लिए, अधिकारी बोले- मिलावटी पनीर बेचने की सूचना मिली थी


मेहंदीपुर बालाजी10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मेहंदीपुर बालाजी में बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने कस्बे के प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। खाद्य विभाग द्वारा की जा रही इस कार्रवाई की सूचना मिलते ही कस्बे के फूड से संबंधित व्यापारियों में हड़कंप मच गया। कई व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर चले गए। वहीं कई व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर फूड अधिकारियों के कस्बे से जाने की जानकारी लेते रहे।

इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने कस्बे के दो प्रतिष्ठानों पर जांच कर खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। फूड सेफ्टी ऑफिसर महेश सैनी ने बताया कि, कई दिनों से मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में संचालित मंटू पनीर उद्योग द्वारा मिलावटी पनीर बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। इसके चलते आज मेहंदीपुर बालाजी में मौजूद मंटू पनीर उद्योग पर सैंपल लेने की कार्रवाई की गई।

मौके पर किसी प्रकार का दूषित पनीर नहीं पाया गया, लेकिन जांच की लिए पनीर के सैंपल लिए गए है। साथ ही कस्बे में ही मौजूद अग्रवाल किराना स्टोर पर भी खाद्य सामानों की जांच के लिए पहुंचे। जहां से पैकिंग के हल्दी मशाल पाउडरों के सैंपल लिए गए है। जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। ऐसे में जांच के दौरान खाद्य पदार्थों के लिए गए सैंपलों में किसी भी प्रकार की मिलावट पाई गई, तो संबंधित व्यापारी के खिलाफ फूड सेफ्टी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई के दौरान सहायक कर्मचारी मोहन लाल, वीर सिंह सहित खाद्य सुरक्षा विभाग के सुरक्षा गार्ड मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *