MWC 2024 में Leonov ने दुनिया के पहले ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले (Transparent Display Laptop) वाले लैपटॉप का डेमो दिखाया. इस लैपटॉप में डिस्प्ले और कीबोर्ड पैनल को ट्रांस्पेरेंट बनाया गया है. इस लैपटॉप के डिस्प्ले के आर-पार देखा जा सकता है. साथ ही कीबोर्ड पैनल पर लेजर लाइट से Keys को प्रोजेक्ट किया जाता है और इसे स्केचपैड की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.