के पी सिंह का गुड़ भी अपने प्राकृतिक काले रंग और बेहतर स्वाद से अलग है. इस गुड़ में ऊपर से कोई भी चीज नहीं डाली गई है. पारंपरिक कोल्हू से अलग, जिसमें उबालने की प्रक्रिया के दौरान मसाला और चीनी मिलाई जाती है. यही वजह है कि इस गुड़ का रंग और स्वाद एकदम हटकर है. ये प्रीमियम गुड़ है.