भारतीय नौसेना प्रोजेक्ट-75आई के तहत लंबे समय से डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बियों की खरीद करना चाहती है। ऐसे में स्पेन ने अपनी सरकारी कंपनी नवंतिया के बनाए एस-80 क्लास स्टील्थ पनडुब्बी का ऑफर दिया है। स्पेन ने कहा है कि वह एआईपी तकनीक से लैस इस पनडुब्बी की पूरी टेक्नोलॉजी भारत को दे सकता है।