झालावाड़39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खाद्य सुरक्षा परिवारों के लिए अब एक नहीं दो फूड पैकेट किट दिए जाएंगे।
दीपावली और अन्य त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा परिवारों के लिए अब एक नहीं दो फूड पैकेट किट दिए जाएंगे। सरकार के आदेश के बाद विभाग ने इसकी कार्रवाई जिला स्तर पर शुरू कर दी है। इसको लेकर वर्क ऑर्डर की प्रकिया की जा रही है।
राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में चल रही अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में अब 15 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच खाद्य सुरक्षा परिवारों को दो फूड पैकेट किट दिए जाएंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर इसके वर्क आर्डर जारी करने के आदेश दिए हैं। 15 अगस्त से इस योजना की शुरुआत की गई थी। इसके तहत प्रत्येक चयनित परिवार को प्रति माह फूड पैकेट निशुल्क दिया जा रहा है। ऐसे में राज्य सरकार ने त्योहार पर नियमित फूड पैकेट के अलावा एक ओर फूड पैकेट उपलब्ध कराए जाने के आदेश दिए हैं। ऐसे में जरूरतमंद परिवारों को त्योहारों पर आर्थिक रूप से राहत मिलेगी।
इस फूड पैकेट में शक्कर, दाल, तेल, धनिया, मिर्च, हल्दी सहित घरेलू जरूरतमंद का सामान शामिल है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के दौरान फूड पैकेट वितरण किया जा रहे हैं। ऐसे में नवंबर महीने में चुनाव होने वाले हैं। इसके चलते एक अतिरिक्त फूड पैकेट की घोषणा की गई है। योजना के पैकेट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फोटो भी लगा हुआ है। रसद विभाग के अनुसार 2 लाख 60 हजार पात्र परिवारों को यह फूड पैकेट वितरण होंगे।